ये र‍िश्ता में टूटेगा नायरा-कार्त‍िक का र‍िश्ता? शो में आने वाला है ट्व‍िस्ट

टेलीविजन के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में शो की लीड रोल नायरा मां बनने वाली है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायरा अपने पति कार्तिक से यह बात छिपा जाती है. आख‍िर क्या वजह रही होगी कि नायरा ने इतनी बड़ी बात कार्तिक को नहीं बताई.

Advertisement
नायरा और कार्तिक नायरा और कार्तिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

टेलीविजन के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नायरा और कार्तिक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच नायरा को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलता है. लेकिन वह यह बात कार्तिक को नहीं बताती हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में सीरियल में और भी बहुत सारे सरप्राइज हैं.सूत्रों की मानें तो शो में पांच साल का लीप दिखाया जाएगा.

Advertisement

इस वक्त सीरियल में नायरा और कार्तिक के र‍िश्ते में उठा-पटक चल रही है. टीवी सीरियल्स के सबसे सपोर्ट‍िव हस्बैंड्स में से एक कार्तिक अपनी पत्नी नायरा की सफलता को संभाल नहीं पा रहे हैं. नायरा की सक्सेस की वजह से दोनों के बीच आए दिन झगड़े हो रहे हैं. आने वाले एपिसोड में नायरा प्रेगनेंट होंगी. वह कार्तिक को यह खुशखबरी देने का इंतजार करती हैं. लेकिन इस बीच कार्तिक उनसे पूछता है कि क्या वह रात को अपने बॉस मिहि‍र कपूर के साथ थी. नायरा हां में जवाब देती हैं, लेकिन कार्तिक के इस मिजाज से उसे बुरा लगता है और अपनी प्रेगनेंसी की बात छुपा लेती हैं.

शो के नजदीकी सूत्रों ने एक एंटरटेनमेंट साइट से बातचीत के दौरान बताया कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में पांच साल के लीप की योजना बनाई गई है, लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है. पिछली बार लीप से पहले कार्तिक और नायरा अलग हो गए थे. नायरा मुंबई शिफ्ट हो गईं थी जिस वजह से कार्तिक खुद को संभाल नहीं पाए और उन्हें शराब पीने की लत लग गई थी.

Advertisement

अभी के लीप आने की बात करें तो इस बार सीरियल की मौजूदा स्थ‍िति यही इशारा कर रही है कि फिर से दोनों अलग हो जाएंगे और उनकी बेटी उनको दोबारा मिलाएगी. सेपरेशन और लीप का मसाला हमेशा ही लोगों को पसंद आया है. फिलहाल, नायरा और कार्तिक के झगड़े आखिर क्या नया मोड़ लेगें, यह देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement