टीवी शो ये रिश्ता की स्टार कास्ट पर इन दिनों फिल्म कलंक की फीवर चढ़ गया है. दरअसल, आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी फिल्म कलंक में आलिया भट्ट पर फिल्माए 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. होली के जश्न के बीचों बीच नायरा और कार्तिक के बीच की अनबन बढ़ चुकी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही नायरा की याददाश्त गायब हुई थी, जिसके चलते वह अपनी जिंदगी के कुछ हिस्सों को पूरी तरह से भूल चुकी है. लेकिन नायरा की याददाश्त शो में वापस आ चुकी है.
नायरा एक बार फिर कार्तिक की लाइफ में वापस आने जा रही हैं. इस खुशी के मौके को शो में दिखाया गया है. नायरा और कार्तिक दोनों ही रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे के संग 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर होली खेलते नजर आ रहे हैं.
वरुण धवन और आलिया भट्ट की नई फिल्म 'कलंक' के सुपरहिट गाने 'घर मोरे परदेसिया' गाना बीते दिनों रिलीज हुआ है. इस गाने में पहली बार आलिया भट्ट ने अपने क्लासिकल डांस स्किल को दिखाया है. सोशल मीडिया पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
aajtak.in