आल‍िया के 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर झूमे ये र‍िश्ता... स्टार नायरा और कार्तिक

टीवी शो ये र‍िश्ता की स्टार कास्ट के ऊपर इन द‍िनों फिल्म कलंक के गाने का फीवर चढ़ा नजर आ रहा है.

Advertisement
नायरा और कार्तिक नायरा और कार्तिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

टीवी शो ये र‍िश्ता की स्टार कास्ट पर इन द‍िनों फिल्म कलंक की फीवर चढ़ गया है.  दरअसल, आने वाले एप‍िसोड का एक प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी फिल्म कलंक में आल‍िया भट्ट पर फिल्माए 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन द‍िनों हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. होली के जश्न के बीचों बीच नायरा और कार्तिक के बीच की अनबन बढ़ चुकी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही नायरा की याददाश्त गायब हुई थी, जिसके चलते वह अपनी जिंदगी के कुछ हिस्सों को पूरी तरह से भूल चुकी है. लेकिन नायरा की याददाश्त शो में वापस आ चुकी है.

Advertisement

नायरा एक बार फिर कार्त‍िक की लाइफ में वापस आने जा रही हैं. इस खुशी के मौके को शो में द‍िखाया गया है. नायरा और कार्त‍िक दोनों ही रोमांट‍िक अंदाज में एक-दूसरे के संग 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर होली खेलते नजर आ रहे हैं.

वरुण धवन और आलिया भट्ट की नई फिल्म 'कलंक' के सुपरहिट गाने 'घर मोरे परदेसिया' गाना बीते द‍िनों र‍िलीज हुआ है. इस गाने में पहली बार आल‍िया भट्ट ने अपने क्लास‍िकल डांस स्क‍िल को द‍िखाया है. सोशल मीड‍िया पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement