Bharti Singh ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, लिटिल प्रिंस को यूं सीने से लगाए दिखीं

भारती सिंह ने अपने बेटे संग पहली तस्वीर शेयर की है. भारती फोटो में अपने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. बेबी संग भारती की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है.

Advertisement
भारती सिंह अपने बेबी के साथ भारती सिंह अपने बेबी के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • भारती सिंह ने दिखाई बेटे की झलक
  • फैंस लुटा रहे प्यार

...जिसका हर किसी को इंतजार था, आखिरकार वो पल आ ही गया. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपने बेबी संग पहली तस्वीर शेयर कर दी है. तस्वीर में भले ही भारती के लिटिल मंचकिन का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन फैंस भारती के बेबी की झलक पाकर ही खुशी से झूम रहे हैं. 

भारती ने दिखाई बेटे की झलक

भारती फोटो में अपने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. अपने बेटे को गोद में लेकर उसे प्यार से सीने से लगाने पर एक मां को जो सुकून मिलता है, उसकी झलक भारती के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. तस्वीर में भारती को देखकर लग रहा है कि वो इस पल में ही कहीं खो गई हैं.

Advertisement

भारती पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं, जबकि उनका लिलिट प्रिंस व्हाइट क्लोथ में लिपटा हुआ है. भारती ने अभी बेटे का चेहरा रिवील तो नहीं किया. हालांकि, कॉमेडियन के बेटे की एक झलक देखना ही फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है. 

 महाराष्ट्रीयन दुल्हन बनीं इंडियन आइडल 12 फेम सिंगर Sayli Kamble, BF धवल से रचाई शादी 


'जितनी लड़कियों को डेट किया उतना ही अकेला महसूस किया', लव लाइफ पर खुलकर बोले Vivek Oberoi 

फैंस-सेलेब्स दे रहे प्यार

बेटे संग अपनी पहली फोटो शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- life line❤️❤️❤️❤️.  भारती की इस एडोरेबल पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं और नन्हे मंचकिन को खूब सारी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं. गौहर खान ने कमेंट किया- आपके लिए बहुत खुश हूं. ईश्वर आपके परिवार को आशीर्वाद दे. निशा रावल ने कमेंट किया- Awwwww! डियर भारती, आपको और नन्हे बेबी को ढेर सारी ब्लेसिंग्स. 

Advertisement

डिलीवरी के कुछ दिन बाद ही काम पर लौटीं भारती 
भारती सिंह अपने प्रेग्नेंसी फेज में सुपर एक्टिव रही हैं. उन्होंने डिलीवरी के एक दिन पहले तक जमकर काम किया है. अपने बेबी को बर्थ देने के कुछ दिन बाद ही भारती काम पर वापस लौट आईं. कई लोगों ने भारती के इस जज्बे को सलाम किया तो कईयों ने भारती को ट्रोल भी किया. लेकिन मानना पड़ेगा भारती ने हिम्मत और हौसले का एक बड़ा उदाहरण सेट किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement