प्रोड्यूसर एकता कपूर टीवी के फिल्मों और अब ओटीटी में कमाल कर रही हैं. उनकी कई फिल्मों में उनके भाई तुषार कपूर भी काम कर चुके हैं. दोनों की बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं, पर एक वक्त दोनों के बीच लड़ाई हुई थी और एकता ने पुलिस तक बुला लिया था.
जब एकता ने बुलाई पुलिस
एकता कपूर फैमिली के साथ त्रिरुपति गई हुई थीं. वहां भाई तुषार के साथ लड़ाई हो गई और एकता ने पुलिस बुला लिया. इस बात का जिक्र खुद एकता कपूर ने कपिल शर्मा शो में किया था. एकता ने कहा- हर भाई-बहन की तरह हमारे बीच भी लड़ाई होती है. उस ट्रिप में भी हमारे बीच लड़ाई हुई, तुषार ने मुझे नाक पर पंच मारा जिसके बाद मैंने पुलिस को बुलाया.
करीना ने दी कुणाल खेमू को बधाई- हैप्पी बर्थडे ब्रदर-इन-लॉ, शेयर की फैमिली फोटो
एक साथ कार में कभी नहीं जाते दोनों
एकता ने ये भी कहा कि अक्सर लड़ाई होने के कारण दोनों एक साथ कभी भी कार में कहीं नहीं जाते. तुषार का कहना है कि जब दोनों स्कूल जाते थे तो उनके बीच खूब झगड़े हुआ करते थे. हम एक दूसरे के कॉलर बटन तक फाड़ देते थे, उस हालत में हमें भागकर घर आना होता था ताकि हम कपड़े बदल सकें और फिर स्कूल जा पाएं. इस चक्कर में रोज ही स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती थी.
शिल्पा शेट्टी की हुई सुपर डांसर 4 में वापसी, सुनील शेट्टी संग दी शानदार परफॉर्मेंस
बता दें कि तुषार ने जहां फिल्मों में कदम रखा तो एकता स्क्रीन से दूर ही रहीं. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और आज बालाजी टेलिफिल्म्स की हेड हैं. तुषार ने मुझे कुछ कहना है से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं, एकता की पहचान टीवी शोज से बनीं जो एक वक्त में घर-घर में फेमस थे. अब तुषार भी प्रोडक्शन हाउस खोल चुके हैं. 25 मई को तुषार के करियर को 20 साल हो गए हैं.
aajtak.in