कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी ने आज बुलडोजर चलाया है. हालांकि अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया है. कंगना-शिवसेना के विवाद का ही नतीजा रहा कि कंगना रनौत का सपना रहे उनके ऑफिस पर बीएमसी ने जवाबी कार्रवाई की. लेकिन क्या आपको याद है सालों पहले कपिल शर्मा के बीएमसी के खिलाफ किए गए एक बयान से बवाल मचा था.
जब कपिल के ट्वीट पर मचा हंगामा
दरअसल कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ट्वीट किया था, जिसमें ऑफिस खोलने के लिए बीएमसी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. कपिल ने ये ट्वीट नशे में किया था. तब महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार थी और देवेंद्र फड़णवीस राज्य के मुख्यमंत्री थे. कपिल ने लिखा था- मैं पिछले 5 सालों से 15 करोड़ रुपए टैक्स दे रहा हूं. तब भी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी के अधिकारियों को 5 लाख देने पड़ रहे हैं. कपिल ने अपना ट्वीट पीएम मोदी को टैग किया था.
अपने दूसरे ट्वीट में कपिल ने पीएम मोदी तंज कसते हुए पूछा था- क्या यही है आपके अच्छे दिन. कपिल के इस ट्वीट के 3 घंटों बाद फडणवीस ने जवाब देते हुए उनसे सारी जानकारी मांगी थी. कहा था कि वे दोषी को नहीं बख्शेंगे. पीएम मोदी ने भी कपिल शर्मा से डिटेल मांगते हुए 24 घंटे में एक्शन का वादा किया था.
कपिल के खिलाफ बीएमसी का एक्शन
दूसरी तरफ, बीएमसी ने कपिल पर अवैध निर्माण का आरोप लगाकर पलटवार किया था. बीएमसी ने कपिल को नोटिस भेजा था और उनके गोरेगांव स्थित फ्लैट पर अवैध निर्माण होने का आरोप लगाया था. उसी बिल्डिंग इरफान खान भी रहते थे. बीएमसी के नोटिस में इरफान खान का नाम भी शामिल था.
हालांकि, बाद में कपिल ने विवाद से किनारा करने की कोशिश की. कपिल ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा था कि वे सिर्फ भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे और उनका बयान किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं है. कपिल ने करण जौहर के शो में इस विवाद पर कमेंट करते हुए मजाक में कहा था- 'डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट. '
aajtak.in