शक्ति अरोड़ा ने छोड़ा सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का', लिखा इमोशनल पोस्ट

 सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में ईशान मौली और कुणाल के बीच लव ट्राएंगल चल रहा है. देखना होगा कि मेकर्स शो को किस मोड़ पर खत्म करते हैं.

Advertisement
शक्ति अरोड़ा (इंस्टाग्राम) शक्ति अरोड़ा (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड शो ''सिलसिला बदलते रिश्तों का'' मार्च में ऑफ एयर होने जा रहा है. अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से ये सीरियल काफी ज्यादा चर्चा और विवादों में रहा. शो में कुणाल (शक्ति अरोड़ा) और अदिति शर्मा (मौली) लीड रोल में हैं. शक्ति अरोड़ा ने सीरियल को गुडबाय कह दिया है. ट्विटर पर उन्होंने इसकी जानकारी दी. हालांकि शो से अलविदा लेते वक्त शक्ति अरोड़ा काफी इमोशनल दिखे.

Advertisement

उन्होंने लिखा- ''अलविदा कहना हमेशा दुखद होता है, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं शो सिलसिला... से बहुत सारी यादें लेकर जा रहा हूं. अब नई शुरुआत और शानदार अवसरों के लिए भी तैयार हूं. #Silsila की पूरी टीम को चियर्स.'' दूसरे ट्वीट में एक्टर ने लिखा- ''मेरे सभी शुभचिंतकों और दर्शकों का शुक्रिया. मैंने अपने स्तर पर पूरी कोशिश की कि इस शो के साथ आप सबका मनोरंजन कर सकूं. मैं वादा करता हूं कि भविष्य में भी अपने काम के प्रति ईमानदार रहूंगा. आप सभी को थैंक्यू .. ढेर सारा प्यार. जल्द ही मिलूंगा.''

बता दें, शो की जर्नी बेहद शानदार रही. पिछले साल स्टोरी को लेकर विवाद बढ़ने के बाद शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि फिर फैंस की डिमांड पर शो को दोबारा से टीवी पर वापस लाया गया. दर्शकों ने शो को भरपूर प्यार दिया.

Advertisement

शो में दृष्टि धामी ने नंदिनी का रोल निभाया था. नंदिनी के कुणाल के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. बाद में दृष्टि ने ये शो छोड़ दिया था. अब सीरियल में ईशान-मौली और कुणाल के बीच लव ट्राएंगल चल रहा है. देखना होगा कि मेकर्स शो को किस मोड़ पर खत्म करते हैं. वैसे सिलसिला... के ऑफएयर होने की बात जानकर फैंस काफी निराश हैं. खबरें हैं कि शो का पार्ट-2 भी आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement