बिग बॉस फैंस के लिए बुरी खबर, पोस्टपोन हुआ सलमान का शो, ये है वजह

बिग बॉस सीजन 14 को बिग बॉस 2020 के नाम से टीज किया जा रहा है. वहीं शो की सिग्नेचर लाइन है- इस बार सीन पलटेगा. अब देखना होगा कि 2020 में बिग बॉस किस नए अंदाज में दर्शकों के सामने आता है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

लंबे समय से सलमान खान के शो बिग बॉस 2020 के सितंबर महीने के आखिरी में शुरू होने की अटकलें थीं. लेकिन बिग बॉस के फैंस को थोड़ी निराशा हो सकती है. दरअसल, बिग बॉस 14 के एक महीने आगे पोस्टपोन होने की खबरें हैं.

क्यों बिग बॉस 14 हुआ पोस्टपोन?
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा- चैनल और मेकर्स को शो एक महीना आगे खिसकाना पड़ रहा है क्योंकि मुंबई की भारी बारिश की वजह से सेट पर रिपेयर वर्क को नुकसान पहुंचा है. बारिश की वजह से रिपेयर वर्क अब देरी से होगा. बिग बॉस का सेट कंटेस्टेंट्स के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है. सेट पर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. अब शो अक्टूबर में टेलीकास्ट होगा. वहीं दूसरे एक सूत्र ने बताया कि इस बार मेकर्स शो को 4 अक्टूबर से लाइव करने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन अभी शो के प्रीमियर को लेकर संशय ही बना हुआ है.

Advertisement

 

सुशांत के गले में फंदे की गुत्थी कुर्ते और बेल्ट में उलझी, जवाब तलाश रही है सीबीआई

सानिया मिर्जा का रेट्रो लुक वायरल, बेटे इजान संग टेनिस प्लेयर का डे आउट

बता दें, बिग बॉस सीजन 14 के सितंबर में लॉन्च होने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. इस बार का सीजन सबसे अलग होने वाला है, आखिर कोरोना काल में जो टेलीकास्ट होगा. शो के प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं, इनमें सलमान खान का अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. सीजन 14 को बिग बॉस 2020 के नाम से टीज किया जा रहा है. वहीं शो की सिग्नेचर लाइन है- इस बार सीन पलटेगा. अब देखना होगा कि 2020 में बिग बॉस किस नए अंदाज में दर्शकों के सामने आता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement