TV के इंडियन वैंपायर जिसके पीछे पागल थीं लड़कियां, बनना चाहते थे फुटबॉलर पर बन गए एक्टर

सीर‍ियल प्यार की ये एक कहानी से विवियन बेहद पॉपुलर हुए थे. उनके लुक्स पर लड़क‍ियां फिदा रहती थीं. आज भी एक्टर का जादू उनकी फीमेल फैंस पर बरकरार है.

Advertisement
व‍िव‍ियन डीसेना व‍िव‍ियन डीसेना

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं विवियन डीसेना
  • वैंपायर बनकर जीता था दर्शकों का दिल
  • 27 जून को मना रहे हैं अपना बर्थडे

12 साल पहले एक सीर‍ियल आया था 'प्यार की ये एक कहानी'. इस सीर‍ियल में एक सुपरनैचुरल पावर वाला कैरेक्टर था अभय रायचंद. अभय कोई आम इंसान नहीं था बल्क‍ि एक वैंपायर था. वैंपायर का कॉन्सेप्ट भारतीय टेलीव‍िजन में ब‍िल्कुल नया और दिलचस्प था. और इस दिलचस्पी को अभय रायचंद यानी एक्टर विवियन डीसेना ने अपने चार्म‍िंग लुक्स और इंटेंस एक्ट‍िंग से और बढ़ाया. आज उसी विवियन डीसेना का जन्मद‍िन है. मौका खास है तो बातें भी खास होंगी. आइए जानें विव‍ियन की जिंदगी के कुछ स्पेशल बातों को. 

Advertisement

बनना चाहते थे फुटबॉलर 

व‍िव‍ियन का जन्म 28 जून 1988 को उज्जैन में हुआ था. उनकी मां हिंदू और प‍िता पुर्तगाली वंश के क्रिश्च‍ियन हैं. व‍िव‍ियन की मां एथलीट थीं और पिता फुटबॉलर. 10 साल की उम्र से अपने प‍िता के साथ फुटबॉल खेलते हुए उन्हें भी स्पोर्ट्स से लगाव हो गया. अपने इस पैशन को विवियन आगे ले जाना चाहते थे. उन्हें फुटबॉलर बनने का शौक था, पर किस्मत उन्हें शोब‍िज की दुन‍िया में ले आई. हालांक‍ि एक्टर आज भी फुटबॉल खेलते हैं. वे बॉलीवुड सेलेब्स के साथ कई बार फुटबॉल ग्राउंड में गेम खेलते दिख जाते हैं. 

Nirahua Career: कभी शादियों में गाते थे गाना, गरीबी में बीता बचपन, आज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं Nirahua

व‍िव‍ियन ने 2008 में सीर‍ियल 'कसम से' से एक्ट‍िंग की दुन‍िया में कदम रखा. फ‍िर अग्न‍िपरीक्षा जीवन की गंगा, प्यार की ये एक कहानी, मधुबाला, शक्त‍ि अस्त‍ित्व के एहसास की, ससुराल सिमर का 2, सिर्फ तुम जैसे शोज किए. इनमें प्यार की ये एक कहानी, मधुबाला और शक्त‍ि अस्त‍ित्व के एहसास की, सीर‍ियल में उन्हें काफी पसंद किया गया. 

Advertisement

सीर‍ियल प्यार की ये एक कहानी से विवियन बेहद पॉपुलर हुए थे. उनके लुक्स पर लड़क‍ियां फिदा रहती थीं. आज भी एक्टर का जादू उनकी फीमेल फैंस पर बरकरार है.  

समंदर के बीच चिल करती दिखीं Shehnaaz Gill, यॉट पर सनसेट का लिया मजा, फैंस बोले- गॉर्जियस

जीते कई बेस्ट एक्टर अवॉर्ड्स 

एक्टर झलक दिखला जा 8, खतरों के ख‍िलाड़ी 7 रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे हैं. अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें इंड‍ियन टेलीव‍िजन अकेडमी अवॉर्ड्स, इंड‍ियन टेली अवॉर्ड्स, गोल्ड अवॉर्ड्स समेत कई अन्य अवॉर्ड शोज में बेस्ट एक्टर का ख‍िताब हास‍िल हुआ है. 

को-स्टार से की थी शादी 
 
व‍िव‍ियन की मैर‍िड लाइफ भी काफी सुर्ख‍ियों में रही है. उन्होंने अपनी को-स्टार वाहब‍िज दोराबजी के साथ 2013 में शादी की थी. लेक‍िन चार साल बाद दोनों अलग हो गए. उन्होंने आपसी समझ से एक-दूसरे को तलाक दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement