बिग बॉस 14: मास्टरमाइंड 'विकास गुप्ता' हुए घर से एव‍िक्ट! ये है वजह

विकास का यूं शो से एव‍िक्ट होना उनके फैंस को निराश कर सकता है. शो में अब तक विकास ने अर्शी के बर्ताव के प्रति बड़ा संयम दिखाया. अर्शी उन्हें बार-बार किसी ना किसी बात को लेकर उंगली करती रहती थीं, पर विकास ने उसे शांतिपूर्ण तरीके से जवाब दिया. ऐसे में यूं अचानक विकास का अग्रेसन के कारण घर से एव‍िक्ट हो जाना उनके फैंस को थोड़ा अजीब लग सकता है.

Advertisement
व‍िकास गुप्ता व‍िकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

रियलिटी शो बिग बॉस 14 में शो के एक्स-कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने जिस तरह से दर्शकों को सरप्राइज दिया था, ठीक वैसे ही जल्द ही उनके एव‍िक्शन से फैंस को झटका लगने वाला है. सबसे पहला शॉक बिग बॉस के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता के फैंस को लगने वाला है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक विकास गुप्ता शो से एव‍िक्ट हो गए हैं. मजेदार बात ये है कि उनका एव‍िक्शन किसी नॉमिनेशन प्रक्रिया के तहत नहीं बल्क‍ि उनके बर्ताव के कारण हुआ है. 

Advertisement

बिग बॉस खबरी के मुताबिक विकास गुप्ता शो से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने अर्शी खान को स्व‍िमिंग पूल में धक्का दे दिया था. उनके इस अग्रेस‍िव नेचर को देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. विकास का यूं शो से एव‍िक्ट होना उनके फैंस को निराश कर सकता है. शो में अब तक विकास ने अर्शी के बर्ताव के प्रति बड़ा संयम दिखाया. अर्शी उन्हें बार-बार किसी ना किसी बात को लेकर उंगली करती रहती थीं, पर विकास ने उसे शांतिपूर्ण तरीके से जवाब दिया. ऐसे में यूं अचानक विकास का अग्रेसन के कारण घर से एव‍िक्ट हो जाना उनके फैंस को थोड़ा अजीब लग सकता है.

मालूम हो विकास गुप्ता को बिग बॉस का मास्टरमाइंड कहा जाता है. वे बिग बॉस 11 में सेकेंड रनर-अप रहे थे. उन्होंने गेम भले ही नहीं जीता लेक‍िन बेहतरीन तरीके से गेम को खेला जिस वजह से उन्हें मास्टरमाइंड का टैग मिला. इसके बाद वे बिग बॉस  12 और 13 में भी गेस्ट के तौर पर आए. अब बिग बॉस 14 में विकास कंटेस्टेंट बनकर आए थे. यहां उनके साथ उनकी को-कंटेस्टेंट रही अर्शी खान भी आईं. अर्शी और विकास एक समय में बहुत अच्छे दोस्त थे. लेक‍िन प्राइज मनी को लेकर उनके बीच की दोस्ती टूट गई.

Advertisement

फिलहाल विकास के एव‍िक्शन की खबर कितनी सच है, इसपर कोई ऑफिश‍ियल कंफर्मेशन नहीं आया है. जल्द ही आने वाले एप‍िसोड्स में इस खबर की सच्चाई का पता चल जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement