बाहर हुए आकाश ददलानी, ट्विटर पर लोग बोल रहे हैं थैंक्यू BIGG BOSS

अकाश ददलानी के घर से बेघर होने के बाद दर्शकों ने बिग बॉस को कहा थैंक्यू.

Advertisement
अकाश ददलानी अकाश ददलानी

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

बैंग-बैंग करने से और घर में लड़ने-झगड़ने से कोई एंटरटेनर नहीं बन जाता है...बिग बॉस शो के एक एपि‍सोड में सलमान ने अकाश ददलानी को लेकर ये बात कही थी. शायद सलमान की बात सही नि‍कली इसलिए तो अकाश ददलानी अब घर से निकलने को तैयार हैं. अकाश के एविक्शन को लेकर ट्विटर पर इस शो के दर्श बिग बॉस का शुक्रि‍या अदा कर रहे हैं.

Advertisement

'एक्ट्रेस की सलाह इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को पागलखाने भेज कर करो केस'

खुद को बिग बॉस 11 का बेस्ट एंटरटेनर कहने वाले अकाश ददलानी के इस शो से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर लगतार दर्शक उनके बारे में ट्वीट कर रहे हैं. कई फैन्स ने तो यह तक लिख डाला है कि तीन महीने की इरीटेशन अब खत्म होगी. देखें अकाश के बेघर होने पर दर्शकों ने किस तरह अपनी खुशी जाहिर की है:

बता दें एवि‍क्शन के बाद अकाश का एक इंटरव्यू भी सामने आया है जि‍समें वो खुद को बिग बॉस का अच्छा एंटरटेनर बता रहे हैं. आकाश शो से निकाले जाने के बाद भी अपने इस दावे पर कायम रहे कि वे सबसे अच्छे एंटरटेनर थे. उन्होंने तीन महीने लोगों का मनोरंजन किया. चाहे टास्क की बात हो या लड़ाई झगड़े की कहीं भी वे पीछे नहीं रहे.

Advertisement

Bigg Boss से निकाले जाने पर भी नहीं बदला आकाश ददलानी का ये दावा

आकाश ने कहा कि बिग बॉस में उनकी जर्नी बेहद अमेजिंग रही, ये मस्ती से भरी थी. मुझे लगता है कि हर किसी को लाइफ में एक बार बिग बॉस में जरूर जाना चाहिए. यहां हर बंदा कंटेस्टेंट है, कोई सेलेब्रिटी या कॉमनर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement