Urfi Javed ने क्यों पहनी 20 किलो की ग्लास से बनी ड्रेस? बोलीं- हम सब पागल हैं

उर्फी जावेद को देखा गया है कि वह अक्सर अजीबो-गरीब आउटफिट पहन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. वह अपने आउटफिट्स खुद डिजाइन करती हैं. और फिर ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • उर्फी ने पहना ग्लास आउटफिट
  • हर जगह हुई इनकी चर्चा
  • एक्ट्रेस ने दिया ट्रोल्स को जवाब

ओटीटी के हिट रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) के हाल ही में इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फॉलोअर्स हुए हैं. इस मौके का जश्न मनाते हुए एक्ट्रेस ने दोस्तों संग पार्टी की. सेलेब्स के साथ उर्फी जावेद की इस अचीवमेंट पार्टी में मीडिया भी हिस्सा रही. हर बार की तरह इस बार भी उर्फी जावेद अपने बेस्ट और यूनिक स्टाइलिंग में नजर आईं. उर्फी जावेद का बोल्ड अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल, एक्ट्रेस ने व्हाइट मिनी स्कर्ट और ब्रा के ऊपर ग्लास का बना आउटफिट पहना था. 

Advertisement

उर्फी जावेद को देखा गया है कि वह अक्सर अजीबो-गरीब आउटफिट पहन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. वह अपने आउटफिट्स खुद डिजाइन करती हैं. और फिर ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. अपनी ही पार्टी में जब उर्फी जावेद 20 किलो के ग्लास आउटफिट में पहुंचीं तो हर जगह उन्होंने हंगामा मचा दिया. उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. ट्रोल भी हुईं, लेकिन इन यूजर्स से उर्फी जावेद को कोई फर्क नहीं पड़ता. यहां तक कि इस ग्लास आउटफिट से उर्फी जावेद को चोट भी लगी. 

उर्फी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इन्हीं ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने एक रील शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हां, मैंने एक ऐसी ड्रेस पहनी जो ग्लास के पीस से बनी थी. मुझे लगता है कि यह बेहद ही शानदार नजर आई. लोगों ने मुझे अजीब बुलाया, पागल कहा, लेकिन देखो हम सभी पागल और अजीब होते हैं. मैं बस स्मार्ट हूं कि ऐसी चीजें करके मैं खुद को एम्पावर महसूस कराती हूं और इसे जीती हूं."

Advertisement

कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस में Urfi Javed का टशन, हैरान लोग बोले- जूते, बर्तन कब पहन रही हो...

उर्फी जावेद इससे पहले मीडिया पर उनके डबल स्टैंडर्ड पर भड़कती नजर आई थीं. उनका कहना था कि जब वह ट्रांसपेरेंट आउटफिट पहनती हैं तो ऑनलाइन उन्हें ट्रोल किया जाता है. नेटिजन्स को उनके कपड़े अजीब लगते हैं. कपड़ों से उन्हें परेशानी होती है. वहीं, तेलुगू एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु जब शीयर ब्लाउज पहनती हैं तो उन्हें बोल्ड और ब्यूटीफुल कहा जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement