Urfi Javed Video: बारिश में नाचती उर्फी ने बताई अपनी 'मजबूरी', फैंस बोले- इंतजार नहीं होता

बीते दिन उर्फी ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस के सामने अपनी मजबूरी जताई थी. आज उन्होंने इस राज पर से पर्दा उठाया है. उर्फी ने अपने नए म्यूजिक का टीजर शेयर किया है. इस गाने में उर्फी बारिश में भीगती, नाचती और किलर मूव्स देती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

उर्फी जावेद का नाम हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाता है. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब उनके नाम चर्चा में ना आया हो. हाल ही में अपनी गोल्डन ड्रेस को लेकर चर्चा बटोरने वाली उर्फी अब एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रही हैं. मिस मत कीजिएगा ये डिटेल्स. क्योंकि उर्फी बता रही हैं....अपनी मजबूरी!

Advertisement

उर्फी का नया म्यूजिक वीडियो

उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया सेनसेशन है. उनके बारे में लोग बहुत कुछ जानना चाहते हैं. उनसे जुड़ी हर एक डिटेलिंग से लोग रूबरू होना चाहते हैं. इसलिए तो उर्फी भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्सर ही कुछ ना कुछ अपडेट करती ही रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो कि एक म्यूजिक वीडियो का टीजर है. उर्फी गाने पर नाचती-मचलती दिखाई दे रही हैं. 

कुछ समय पहले ही उर्फी ने काम ना होने की बात कही थी. एक्ट्रेस कई जगह इस बात पर इंटरव्यू भी देती दिखाई दी थीं. तो लीजिए उर्फी को काम मिल ही गया है. राजेश खन्ना, जीनत अमान के हाय-हाय ये मजबुरी गाने का रिमेक ये गाना हाय हाय 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. उर्फी ने इस गाने के टीजर को शेयर कर कैप्शन लिखा- हाय-हाय देखो कल क्या आने वाला है. अब तुम सबको पता चला कि क्या मजबूरी है.  

Advertisement

 

उर्फी के कायल हुए यूजर्स

बीते दिन ही उर्फी ने इस गाने का लुक शेयर किया था, मानना पड़ेगा कि वो लग भी किलर रही हैं. उर्फी ने हाय हाय ये मजबूरी कैप्शन देकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि आखिर बात क्या है. आज उर्फी ने उसी बात का खुलासा किया है. उर्फी ऑरेज रंग की साड़ी पहने कातिल पोज देती नजर आई थीं. फ्लॉवर थीम का बिकिनी ब्लाउज उर्फी के लुक को और ग्लैमरस बना रहा है. इस गाने में भी उर्फी अपनी कातिल अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. फैंस को भी उर्फी का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा हैं. बारिश में भीगती और नाचती उर्फी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.

कमेंट कर यूजर्स उनके इस गाने का कितना इंतजार कर रहे हैं, बता रहे हैं. वहीं उनके लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हे भगवान, मैं इंतजार नहीं कर सकती हूं. वहीं कई यूजर्स ने उर्फी को कहा कि वो फायर और बॉम्ब लग रही हैं. कई लोग उर्फी के एक्सप्रेशन की भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- आप मेरी इंस्पिरेशन हो मैम.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement