कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद के इंडो कनेडियन सिंगर कुंवर संग रिलेशनशिप की हर तरफ चर्चा हो रही थी. उर्फी और कुंवर के बीच बढ़ती नजदीकियों पर फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन खबरों ने तब ज्यादा तूल पकड़ा जब उर्फी ने वैलेंटाइन पोस्ट डाली थी और कुंवर ने उन्हें विश किया था. साथ ही कुंवर की एक स्टोरी को री-पोस्ट करते हुए उर्फी ने लिखा था, "मुझे पता है तुम मेरे से प्यार करते हो." फैन्स का कहना रहा कि दोनों अपने म्यूजिक वीडियो के चलते ही एक-दूसरे के करीब आए हैं. अब एक इंटरव्यू में उर्फी ने अपने इस रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह इस समय किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं.
उर्फी ने किया रिएक्ट
उर्फी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा कि यह केवल एक बहुत बड़ी अफवाह है. जब मैंने यह सब खबरें खुद के बारे में पढ़ीं तो मेरी हंसी नहीं रुकी. हम दोनों ही केवल अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं हैं. मैंने एक गाने की शूटिंग उसके साथ की है. हम दोनों ही एक-दूसरे संग फोटोज अपलोड करते रहते हैं. बस इतनी ही बात है. हम दोनों ने एक खूबसूरत गाना शॉट किया है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. देखना होगा कि हम दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखकर फैन्स कैसे रिएक्ट करते हैं.
कुंवर ने भी उर्फी संग रिलेशनशिप वाली खबर पर रिएक्ट करते हुए उन्हें 'बेसलेस' बताया है. सिंगर ने हंसते हुए कहा कि यह सभी केवल अफवाहें हैं. अरमेनिया में मैंने और उर्फी ने एक खूबसूरत गाना शूट किया है. वह एक बहुत ही अच्छी इंसान हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है. यही एक कारण है कि हम दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हुई है.
सीढ़ियों से उतरते हुए Reel वीडियो बना रही थीं Urfi Javed, पोज देते हुए फिसला पैर और फिर...
हाल ही में हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी पर उर्फी जावेद ने बयान देते हुए कहा था कि एक महिला का राइट होता है, वह कुछ भी पहन सकती है. यह उसकी च्वॉइस होती है. इतने सालों की लड़ाई इसलिए नहीं थी कि हम हिजाब न पहनें. इतने सालों की लड़ाई इसलिए थी, जिससे महिला अपनी पसंद से कपड़े पहन सके. अगर स्कूल में भी महिला हिजाब पहनती है तो इसमें दिक्कत क्या है?
aajtak.in