एक्ट्रेस और कॉमेडियन उपासना सिंह को कपिल शर्मा का कॉमेडी शो छोड़े लंबा समय बीत गया है. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कप्पू की बुआ का किरदार निभा चुकी उपासना सिंह अब जल्द ही सुनील ग्रोवर संग उनके शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आने वाली हैं. कपिल शर्मा और उनके साथ ना काम करने को लेकर अपने नए इंटरव्यू में उपासना ने बात की. ऐसे में उन्होंने बताया कि कपिल और उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है. उपासना और सुनील ने कपिल के शो में साथ काम किया था. हालांकि सुनील और कपिल की लड़ाई हो गई और सुनील संग अन्य कई आर्टिस्ट्स ने शो छोड़ दिया.
उपासना सिंह ने कपिल शर्मा को लेकर कही ये बात
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कपिल शर्मा को छोड़ सुनील ग्रोवर के 'कैम्प' में शामिल होने को लेकर पूछा गया. साथ ही कहा गया कि वो अब कपिल की दुश्मन हो गई हैं. इन सवालों के जवाब में उपासना सिंह ने कहा, 'मैं कपिल से जुड़ी हुई हूं और हम अक्सर एक दूसरे से फोन पर बात करते हैं. यहां तक कि मेरी बतौर डायरेक्टर आ रही पंजाबी फिल्म में उन्हें गाना गाना था. सके लिए हम दोनों ने मुलाकात भी की थी. वे बहुत अच्छे इंसान हैं. कई लोग ये अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम दुश्मन हैं क्योंकि हम साथ में काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन साथ में काम ना करने का मतलब ये नहीं है कि हम दुश्मन हैं.'
उपासना ने आगे कहा, 'ऐसा होता है. आप हमेशा एक जैसे लोगों के साथ काम नहीं करते. मैंने फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने हमेशा एक ही जैसे लोगों के साथ काम करूंगी.' बता दें कि उपासना सिंह, कपिल और सुनील के बीच हुई लड़ाई के बाद कपिल के नए शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आई थीं.
उपासना सिंह के नए शो की बात करें तो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान, कोरोना रिलीफ के उद्देश्य से शुरू हो रहा है. इस शो में सुनील ग्रोवर एक गैंगस्टर का रोल निभाने नजर आएंगे. उनके साथ उपासना, शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्र, संकेत भोसले और परितोष त्रिपाठी होंगे.
aajtak.in