उर्फी की टीशर्ट पर शर्टलेस रणवीर सिंह, लिखा- रणवीर के साथ कॉफी नहीं टी

करण ने रणवीर सिंह से पूछा कि किसी एक ऐसे सेलेब का नाम लें, जिसने आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है. बिना समय लगाए रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद का नाम लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि उर्फी जावेद इंडस्ट्री की न्यू फैशन आयकन हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद, रणवीर सिंह उर्फी जावेद, रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

सच कहें तो उर्फी जावेद (Uorfi Javed) वाकई में इंडस्ट्री की न्यू फैशन आयकन हैं. और इस बात पर तो रणवीर सिंह ने भी मुहर लगा दी है. करण जौहर के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'कॉफी विद करण' का सातवां सीजन पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है. शो के सबसे पहले मेहमान आलिया भट्ट और रणवीर सिंह थे. फिल्म इंडस्ट्री के ये दोनों नई 'सखी' हैं. हमेशा से की तरह इस बार भी करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड खेला. इसमें करण ने रणवीर सिंह से पूछा कि किसी एक ऐसे सेलेब का नाम लें, जिसने आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है.

Advertisement

बिना समय लगाए रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद का नाम लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि उर्फी जावेद इंडस्ट्री की न्यू फैशन आयकन हैं. रणवीर सिंह का इतना कहना लो और उर्फी जावेद का सातवें आसमान पर जाना. पैपराजी संग हाल ही में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि वह यह सब सुनकर एकदम दीपिका पादुकोण जैसा महसूस कर रही हैं. 

उर्फी ने बरसाया रणवीर पर प्यार
एक बार फिर उर्फी जावेद ने रणवीर सिंह पर अपना प्यार बरसाया है. मुंबई में वह स्पॉट हुईं. ब्लैक प्लेन टी-शर्ट पर उर्फी जावेद ने शर्टलेस रणवीर सिंह का फोटो लगाया हुआ था. पैपराजी से उन्होंने बात तो नहीं कि, शायद उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी, लेकिन रणवीर सिंह की फोटो फ्लॉन्ट करते हुए जो उन्होंने एक्टर के प्रति प्यार दिखाया, वह काफी क्यूट था. 

Advertisement

उर्फी ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें साफ लिखा कॉफी व‍िद करण के बाद टी विद रणवीर.  

देखा जाए तो उर्फी जावेद लंबे समय बाद शॉर्ट्स और हाफ स्लीव्स टी-शर्ट पहने नजर आई हैं. वरना हर रोज इनके दो अतरंगी आउटफिट तो दिख ही जाते हैं, जिन्हें लेकर यह ट्रोल्स के निशाने पर आई रहती हैं. यूजर्स एक से बढ़कर एक कॉमेंट् करते हैं और उर्फी जावेद को खराब दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस भी बहुत ही बेबाकी से उन्हें हर बार मुंहतोड़ जवाब देती नजर आती हैं. कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है. रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही आलिया भट्ट संग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement