कपिल शर्मा से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी ने मोदी के कदम की सराहना की

पीएम मोदी द्वारा 500 और 1,000 रुपये के नोट को बैन करने के फैसले को टीवी स्टार्स सराहा. जानें पीएम मोदी के इस कदम पर क्या कहना है टीवी स्टार्स का.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

पूजा बजाज / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

कपिल शर्मा, दिव्यांका त्रिपाठी, सना खान, राहुल भट्ट और तान्या शर्मा जैसे कई टीवी सितारों ने काले धन पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी द्वारा 500 और 1,000 रुपये के नोट को बैन करने के फैसले की सराहना की है. मोदी के इस कदम पर टीवी हस्तियों ने कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी है:

कपिल शर्मा: कभी भी ATM के बाहर इतनी लंबी कतारें नहीं देखीं आप पर गर्व है मोदी सर.

Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी: अच्छे दिन आने वाले हैं, बदलते हुए समय को एंजॉय करें.

अर्जुल बिजलानी: नरेंद्र मोदी सर आपको सलाम है, अच्छे दिन आ गए.

सना खान: मोदी जी ने रणनीति के साथ काम करना शुरू किया है. मैं लोगों से इस बात को ज्यादा तूल नहीं देने का आग्रह करती हूं. यह एक अच्छा कदम है. इससे हमारी अर्थव्यवस्था और मुद्रा दर बढ़ेगी.

राहुल भट्ट: मुझे लगता है कि यह माननीय प्रधानमंत्री का मास्टरस्ट्रोक है. भारत में हमें इस तरह की सुधारों की जरूरत है.

तान्या शर्मा: मेरा मानना है कि मोदी जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है और मैं इसके साथ हूं. कम आय वाले लोगों को दिक्कत होगी क्योंकि उन्होंने नकदी में बचत की है और उनका बैंक में खाता भी नहीं है, लेकिन सारा काला धन सामने आ जाएगा. आशा है कि यह भ्रष्टाचार मुक्त देश बनने की ओर पहला कदम है.

Advertisement

अनुज सचदेवा: देश में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मोदी की तरफ से यह एक बड़ा और सकारात्मक कदम है. अर्थव्यवस्था की प्रगति में काला धन एक बड़ा रोड़ा रहा है.

माहिका शर्मा: मैं प्रधानमंत्री के फैसले से खुश हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि हम काले धन से छुटकारा पाने में कामयाब होंगे.

मनीष गोपलानी: मैं प्रधानमंत्री की इस कार्रवाई की सराहना करता हूं और उन पर गर्व करता हूं. शुरुआत में पैसे के लेन-देन में दिक्कत होगी, लेकिन हम सब को इसके लिए जरूर तैयार रहना चाहिए.

नामिश तनेजा: मैं दिल से सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement