'शक्ति' की सौम्या हरमन के लिए करेगी सुसाइड?

टीवी सीरियल शक्ति में आने वाला है ये बड़ा ट्विटस्ट.

Advertisement
शक्ति सीरियल शक्ति सीरियल

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

टीवी सीरियल शक्ति के आने वाले एपिसोड में दर्शक एक बड़ा ट्विस्ट देखेंगे. इस शो की लीड एक्ट्रेस सौम्या आत्महत्या को अंजाम देती नजर आएंगी. शायद इस शो के फैन्स भी इस बात का अंदाजा ना ला सकें कि आखि‍र सौम्या ने सुसाइड क्यों‍ किया. अब बड़ा सस्पेंस ये है कि क्या हरमन इस बार सौम्या की जान बचाने में सफल हो पाएगा?

Advertisement

इस दिन बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी शक्ति की 'किन्नर बहू', 7 साल से अफेयर

tellychakkar.com की खबर के मुताबिक शक्त‍ि के आने वाले एपिसोड में एक खास ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा. फिल्हाल इस शो में जसलीन नाम की एक लड़की की एंट्री हुई है. जसलीन हरमन की बचपन की दोस्त है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि हरमन अपनी इस दोस्त और सौम्या को बाहर घुमाने के लिए निकलते हैं.

टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी

तीनों साथ में अच्छा वक्त बिताते नजर आते हैं लेकिन तभी एक ट्रेजडी होती है. सौम्या अचानक सुसाइड करने का फैसला करती है और नदी में झलांग लगा देती है. सौम्या ऐसा क्यों करती है? इस बारे में फिल्हाल यही जानकारी है कि सौम्या ये कदम हरमन को ये बताने के लिए उठाती है कि वह अब भी हरमन को बेहद प्यार करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement