टीवी पर लगने जा रहा है बड़े सितारों का मेला, अमिताभ, रणवीर, करण जौहर करेंगे मनोरंजन

केबीसी को काफी पसंद किया जाता है. अब इसका नया सीजन आने वाला है. केबीसी 13 के ऑन एयर होने की बात करें तो  खबरें हैं कि ये शो 23 अगस्त से शुरू किया जा सकता है. हालांकि, अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. 

Advertisement
रणवीर और अमिताभ रणवीर और अमिताभ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • केबीसी को होस्ट करेंगे अमिताभ बच्चन
  • रणवीर सिंह भी लेकर आ रहे हैं शो
  • करण जौहर पर करेंगे होस्टिंग

टीवी पर सास-बहू ड्रामा बहुत पसंद किया जाता है. डेली सोप टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर रहते हैं. हालांकि, सास-बहू ड्रामा के अलावा रियलिटी शोज भी टीवी की दुनिया में बहुत हिट है. इसलिए अक्सर इन रियलिटी शोज को होस्ट और जज करने के लिए बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को लिया जाता है. अब आने वाले दिनों में टीवी पर एक साथ कई रियलिटीज शोज देखने को मिलेंगे. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति/ अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति को शुरुआत से ही (एक सीजन को छोड़ दिया जाए तो) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. शो को काफी पसंद किया जाता है. अब इसका नया सीजन आने वाला है. केबीसी 13 के ऑन एयर होने की बात करें तो  खबरें हैं कि ये शो 23 अगस्त से शुरू किया जा सकता है. हालांकि, अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. बता दें कि शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है.

क्या है केबीसी के फर्स्ट प्रोमो में?

प्रोमो वीडियो में एक गांव की कहानी दिखाई गई है. गांव के स्कूल की मरम्मत के लिए 25 लाख रुपयों की जरुरत है. गांव वाले इसके लिए पैसे इकट्ठा नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच एक दिन टीवी पर अमिताभ बच्चन केबीसी को लेकर डिटेल्स शेयर कर रहे होते हैं. उसी दौरान लोगों को विचार आया केबीसी में ज्ञान के सहारे एक मोटी रकम हासिल की जा सकती है.

Advertisement


पिंक कलर के अनारकली सूट में करीना कपूर खान का रॉयल लुक, इतनी है कीमत

द बिग पिक्चर/ रणवीर सिंह
एक्टर रणवीर सिंह भी टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वो द बिग पिक्चर नाम के क्विज शो में नजर आएंगे. ये एक विजुएल बेस्ट शो होगा. कलर्स पर इसे ऑन एयर किया जाएगा. शो के लिए रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए हैं. रणवीर सिंह ने टीवी पर फोटो दिखा कर रोजाना एक सवाल पूछा, इन सवालों का जवाब देकर इस शो का हिस्सा बना जा सकता था.

अक्षय कुमार संग अफेयर से राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस तकः इन वजहों से सुर्खियों में आ चुकी हैं शिल्पा शेट्टी

बिग बॉस/ सलमान खान-करण जौहर
बिग बॉस भी कई सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. ये फैंस के बीच बेहद पॉपुलर है और यही कारण है कि शो की टाइम लिमिट को बढ़ा दिया गया है. हर बार 3 से 4 महीने चलने वाला शो इस बार 6 महीने चलेगा. पहले शो को ओटीटी प्लेट फॉर्म पर रिलीज किया जाएगा और उसके बाद शो को टीवी पर आगे बढ़ाया जाएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए करण जौहर को चुना गया गया है. करण जौहर शो में होस्टिंग करेंगे. वहीं टीवी पर हमेशा की तरह सलमान खान ही होस्टिंग करते दिखेंगे. ओटीटी पर बिग बॉस 8 अगस्त से शुरू होने जा रहा है.

Advertisement

सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2/ मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन

एमटीवी पर भी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 आने वाला है. इस शो में मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर जज होंगे. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. शो 22 अगस्त से रात 7 ऑन एयर होगा. मॉडलिंग से जुड़े इस शो को भी फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement