टीवी वर्ल्ड के फेमस कपल विकास कलंत्री और उनकी पत्नी प्रियंका कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. विकास ने कोरोना होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
विकास कलंत्री ने ट्वीट कर लिखा- मैं और मेरी पत्नी प्रियंका कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हम दोनों में कोरोना के कम लक्षण दिखे हैं. हम होम क्वारनटीन में हैं और अपना काफी ख्याल रख रहे हैं. हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है. कोई भी शख्स जो पिछले कुछ दिनों में हमसे मिला हो वो जरूरी एहतियात बरतें.
कोरोना होने की जानकारी देने के बाद टीवी सेलेब्स ने प्रियंका और विकास की सलामती की दुआ की है. रश्मि देसाई, हैली शाह, रोमित राज जैसे सितारों ने कपल की स्पीडी रिकवरी की प्रेयर की है. फैंस भी कपल के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. बता दें, प्रियंका-विकास सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
कोरोना की चपेट में कई टीवी सितारे
इन दिनों कई टीवी सितारे कोरोना की चपेट में आए हैं. इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नवीना बोले ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. वे भी होम क्वारनटीन में हैं. वहीं फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने भी खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. बीते दिनों भी कुछ सितारों को कोरोना हुआ था. लेकिन अब वे इस वायरस से जंग जीत चुके हैं.
aajtak.in