हिना के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की इस बहू ने भी तोड़ा शो से नाता

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के कई फेमस चेहरे इस शो को अलविदा कह चुके हैं. इस लिस्ट में अब अक्षरा की देवरानी का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस प्रियंका उधवानी ने भी अपना नाम जोड़ लिया है...

Advertisement
शो के सीन में प्रियंका उधवानी शो के सीन में प्रियंका उधवानी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के कई फेमस चेहरे इस शो को अलविदा कह चुके हैं. इस लिस्ट में अब अक्षरा की देवरानी का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस प्रियंका उधवानी ने भी अपना नाम जोड़ लिया है. प्रियंका ने शो को अलविदा बोल दिया है.

शो में प्रियंका सिंघानिया फैमिली की बहू का किरदार निभा रही थीं. नैतिक के स्टेप ब्रदर की वाइफ के रोल में प्रियंका ने फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी. प्रियंका से पहले हिना खान, करण मेहरा, रोहन मेहरा और कांची सिंह भी शो को छोड़ चुके हैं.

Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल ने बनाया रिकॉर्ड, छोड़ा बाकी सीरियलों को पीछे

प्रियंका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि शो को अलविदा कहने का समय आ गया है. शो के प्रतिभावान लोगों से मैंने बहुत कुछ सीखा. शो छोड़ने की वजह बताते हुए प्रियंका का कहना था कि कलाकार होने के नाते मैं परफार्म करना चाहती हूं. मैं सिर्फ भीड़ में शामिल होकर खड़े रहना नहीं चाहती. मुझे लगता है कि शो में मेरे लिए कुछ बचा नहीं है.

कपिल शर्मा के शो का होगा मेकओवर, टीम से जुड़ा ये फिल्मी नाम

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शुरुआत 12 जनवरी, 2009 को हुई थी और अब यह सबसे ज्यादा दिन चलने वाला भारतीय शो बन गया है. शो ने हाल ही में 2500 एपिसोड पूरे किए हैं. शो की शुरुआत में हिना खान (अक्षरा) और करण मेहरा (नैतिक) लीड रोल में दिखे थे, लेकिन लीप लेने के बाद हिना ने शो छोड़ दिया और उनकी बेटी नायरा और कार्तिक शो के लीड बन गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement