अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है. इस बात से अंगूरी भाभी को भी दुख पहुंचा है. गोपी बहू के साथ मिलकर उन्होंने इतनी बड़ी बात कही है...
भगवान के दर्शन को निकले वो तीर्थयात्री नहीं जानते थे कि आतंकी इसे उनके जीवन की आखिरी यात्रा बना देंगे. सेामवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है. इस बात से टीवी इंडस्ट्री भी बेहद दुखी है.
51 श्रद्धालुओं की जान बचाकर सलीम बना हीरो, वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा नाम
अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा- 'ये बेहद शर्मनाक घटना है. कोई कैसे अपने फायदे के लिए किसी निर्दोष की जान ले सकता है. अपनी जान गंवाने वाले लोगों को मेरी श्रद्धांजलि और मेरी प्रार्थना है कि हमले में घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. '
वहीं 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभा रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी का कहना है कि धर्म के नाम पर तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाना शमर्नाक और घिनौना है.
'बालिका वधू' में नजर आईं रूप दुर्गापाल भी इस हमले से आहत हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं. ऐसा लगता है कि कहीं इंसानियत का नाम नहीं बचा है. धर्म की लड़ाई कहां जा रही है और ये आतंकी क्यों नहीं समझते कि दूसरों को मारने से वे अपनी ही कब्र भी साथ खोद रहे हैं.
वहीं युविका चौधरी ने आतंकी हमले में मरने वालों को अपनी श्रद्धांजलि दी है.
टीवी एक्टर तान्या शर्मा ने कहा- मेरी समझ से ये पूरी तरह बाहर है कि बेकसूर लोगों की जान लेने से समस्याएं कैसे सुलझ जाती हैं.
मेधा चावला