Shehnaaz Gill पर कमेंट करने पर Asim Riaz पर भड़के Karanvir Bohra, कहा- कुछ लोग दूसरों को हंसते हुए नहीं देख सकते

शहनाज गिल ने हाल ही में अपने मैनेजर की इंगेजमेंट सेरेमनी अटेंड की थी. फंक्शन से शहनाज के हसंते-मुस्कुराते और डांस करते हुए कुछ वीडियोज सामने आए थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज को फिर से खुश देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन इसी दौरान आसिम रियाज ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसे देखकर लोगों को लगता है कि आसिम का ट्वीट शहनाज के लिए था, क्योंकि उन्हें शहनाज का डांस करना पसंद नहीं आया.

Advertisement
शहनाज गिल और आसिम रियाज शहनाज गिल और आसिम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • करणवीर बोहरा ने आसिम को लगाई लताड़
  • अपने ट्वीट के लिए ट्रोल हो रहे आसिम
  • सिडनाज फैंस आसिम को सुना रहे खरी-खोटी

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन इस बार आसिम अपनी फैन फॉलोइंग की वजह से नहीं, बल्कि ट्रोलिंग की वजह से ट्रेंड हो रहे हैं. आसिम ने शहनाज गिल के डांसिंग वीडियो पर इशारों-इशारों में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने आसिम को लताड़ना शुरू कर दिया. सिडनाज फैंस के बाद अब टीवी एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट  करणवीर बोहरा ने भी आसिम पर निशाना साधा है और उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. 

Advertisement

दरअसल, शहनाज गिल ने हाल ही में अपने मैनेजर की इंगेजमेंट सेरेमनी अटेंड की थी. फंक्शन से शहनाज के हसंते-मुस्कुराते और डांस करते हुए कुछ वीडियोज सामने आए थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज को फिर से खुश देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

आसिम ने कही ये बात
लेकिन इसी दौरान आसिम रियाज ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसे देखकर लोगों को लगता है कि आसिम का ट्वीट शहनाज के लिए था, क्योंकि उन्हें शहनाज का डांस करना पसंद नहीं आया. आसिम रियाज ने अपने ट्वीट में लिखा- अभी कुछ डांसिंग क्लिप्स देखे... सच में लोग इतनी जल्दी अपनों को भूलकर आगे बढ़ जाते हैं. क्या बात क्या बात..... #Newworld. आसिम के इस ट्वीट पर बवाल मच गया है. लोग आसिम की सोच को छोटा बता रहे हैं और SHAME ON ASIM RIAZ ट्रेंड करा रहे हैं.  

Advertisement

 

Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग 

आसिम पर भड़के करणवीर बोहरा
सिडनाज फैंस के बाद अब टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने भी आसिम को लताड़ लगाई है. करण ने ट्वीट किया- इसे फिर से रीट्वीट करने का मन करता है, क्योंकि कुछ लोग दूसरों को मुस्कुराते हुए नहीं देख सकते हैं और खासकर जब वो एक अंधेरी जगह से बाहर आने की कोशिश कर रहे होते हैं. इसका #newworld से कोई लेना-देना नहीं है, इसे #tryingtoheal कहते हैं.

 

बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को हमेशा से फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. सिद्धार्थ के निधन के बाद फैंस ने हमेशा शहनाज को सपोर्ट किया है और अब अपनी फेवरेट स्टार के लिए आसिम की छोटी सोच देखकर फैंस आसिम को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement