जय और माही को साथ में पूरे हुए 10 साल, शेयर किया रिंग सेरेमनी का वीडियो

जय ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी 10th एनिवर्सरी माही. पत्नी को सुनना एक वेबसाइट के टर्म्स और कंडीशन पढ़ने जैसा है. इस खूबसूरत जर्नी के 10 साल और भगवान ने कितने खूबसूरत गिफ्ट हमें दिए. जब तारा मेरी बाहों में और माही तुम मेरे सामने होती हो तो जिंदगी बहुत खूबसूरत हो जाती है.

Advertisement
पत्नी-बेटी संग जय पत्नी-बेटी संग जय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज 9 सितंबर को साथ में आए 10 साल हो गए हैं. जय भानुशाली ने बड़े स्पेशल तरीके से अपनी पत्नी को विश किया है.

जय ने किया माही के लिए पोस्ट
जय ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी 10th एनिवर्सरी माही. पत्नी को सुनना एक वेबसाइट के टर्म्स और कंडीशन पढ़ने जैसा है. आपको कुछ समझ नहीं आता लेकिन फिर भी आपको कहना पड़ता है- I Agree!!! 🤣🤣🤣🤣. इस खूबसूरत जर्नी के 10 साल और भगवान ने कितने खूबसूरत गिफ्ट हमें दिए. जब तारा मेरी बाहों में और माही तुम मेरे सामने होती हो तो जिंदगी बहुत खूबसूरत हो जाती है. लव यू माही. चलो इतनी अच्छी बातें कर ली अब बॉय्ज ट्रिप की परमिशन तो बनती है.

Advertisement

इसी के साथ जय ने एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जय और माही के साथ के पुराने लम्हें और उनकी रिंग सेरेमनी का वीडियो है. जय की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. ये ही सेम वीडियो माही ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

 
माही ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान. 10 साल और हमारे पास इस सेलिब्रेशन में तारा भी है. भगवान बहुत दयालु  रहे हैं. हमें हमेशा सही रास्ता दिखाने के लिए शुक्रिया. लव यू जान
 
बता दें कि जय और माही की शादी नंबवर 2011 में हुई थी. जय भानुशाली और माही विज ने एक बेटा और बेटी को गोद लिया है. ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरूरतों का खर्च जय और माही उठाते हैं. इसके बाद 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement