'मैं कभी झूठ नहीं बोलता', टीना और शालीन के रिश्ते में आई दरार, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

बिग बॉस के घर में टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच की बॉन्डिंग हर रोज मजबूत होती दिख रही है. अब मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों के रिश्ते में दरार आती दिख रही है. फैन्स भी काफी इमोशनल हो गए हैं.

Advertisement
टीना दत्ता, शालीन भनोट टीना दत्ता, शालीन भनोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

'बिग बॉस 16' में इस बार काफी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. इसमें नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के बीच हर रोज अलग ही खिचड़ी पकती दिख रही है. हर रोज घर के अंदर ग्रुप बदले नजर आ रहे हैं. कब किसके बीच बहस हो जाए, यह पता नहीं चल रहा है. इस बार वैसे खाने पर सबसे ज्यादा लड़ाइयां हो रही हैं. अर्चना गौतम बेहद ही मजबूत खिलाड़ी दिख रही हैं. दूसरे वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान तक ने इनकी तारीफ कर डाली है. इनके बाद गौतम विज, शालीन भनोट और टीना दत्ता का गेम काफी मजबूत नजर आ रहा है. 

Advertisement

टीना-शालीन का टूटा रिश्ता
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसमें टीना दत्ता और शालीन भनोट एक टास्क के दौरान लड़ते नजर आ रहे हैं. शालीन अपने रूम में होते हैं. टीना आती हैं और कहती हैं कि मैं नहीं जानती कि तुम और एमसी स्टैन मुझे अलग-अलग बातें क्यों कह रहे हो. शालीन पहले से ही गुस्से में होते हैं. टीना की इस बात से उन्हें और गुस्सा आ जाता है. बस फिर क्या शालीन जोर से टीना पर चीखते हैं और कहते हैं कि मैं जिंदगी में कभी किसी से झूठ नहीं बोला है. टीना रोने लगती हैं और कहती हैं कि मैं हर्ट हुई हूं. इसपर शालीन कहते हैं कि तुम मेरा नाम लेने का भी अधिकार खो चुकी हो. टीना ने शालीन पर आरोप लगाते हुए एक एपिसोड में कहा था कि तुमने मुझे बोला तुम लायक नहीं हो. यह बात भी मुझे तुम्हारी बहुत बुरी लगी थी. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद साफ तौर पर नजर आ रहा है कि टीना और शालीन के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. दोनों की दोस्ती और एक-दूसरे के प्रति पसंद में कहीं न कहीं दरार आती ही दिख रही है. 

मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि टीना और शालीन के प्यार में आई दरार. क्या इनकी लव स्टोरी का होगा 'द एंड'. देखा जाए तो दोनों ने अबतक खुलकर अपनी फीलिंग्स को एक-दूसरे के लिए कॉन्फेस नहीं किया है. हालांकि, मेकर्स ने इस कैप्शन से साफ तौर पर बता दिया है कि दोनों के बीच कोई तो बात है जो लव एंगल दिया जा रहा है. दोनों के फैन्स इस प्रोमो को देखकर थोड़े नाराज हो गए हैं. इस जोड़ी को टूटता देख वह खराब महसूस कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement