म्यूजिकल होगा द कपिल शर्मा शो का आने वाला एपिसोड, आएंगे ये मेहमान

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में मीका सिंह बतौर मेहमान सेट पर मौजूद होंगे. कपिल और मीका की काफी अच्छी दोस्ती है.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में मीका सिंह बतौर मेहमान सेट पर मौजूद होंगे. कपिल और मीका की काफी अच्छी दोस्ती है. कपिल अक्सर मीका वाला फिल्टर इस्तेमाल करके वीडियो रिकॉर्ड करते और उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. इस खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया गया है जो कि खूब देखा जा रहा है.

वीडियो में मीका सिंह सीढ़ियों से सेट पर उतरते नजर आ रहे हैं. वो सलमान खान की फिल्म का गाना आज की पार्टी मेरी तरफ से गाते नजर आ रहे हैं और कपिल शर्मा, अर्चना पूरण सिंह के साथ उनके गाने को एन्जॉय कर रहे हैं. इसके बाद शो का वो हिस्सा दिखाया गया है जिसमें कपिल उस सेलेब्रिटी से जुड़ी अफवाहों का सच सीधे उन्हीं से पूछते हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा एक फैन के सवाल का जवाब जानने के लिए मीका से पूछते हैं कि सतपाल जी ने पूछा है कि आप जवानी में तो शरारती हैं ही लेकिन क्या आप बचपन में भी ऐसे ही थे? जवाब में मीका कहते हैं कि मैं बचपन से ही शरारती रहा हूं. शो पर बाकी कलाकारों ने क्या मस्ती की ये भी इस खास प्रोमो में दिखाया गया है.

मिर्जापुर 2 रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो 

रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!

कई महीने तक बंद था शो

मालूम हो कि द कपिल शर्मा शो लॉकडाउन के दौरान कई महीनों तक बंद रहा था. हालांकि जब महाराष्ट्र सरकार ने कलाकारों को कुछ तय शर्तों के साथ शूटिंग करने की इजाजत दे दी तो एक बार फिर से तमाम रिएटिली शोज ने शूटिंग शुरू कर दी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement