पैर छूने आगे बढ़ रहे थे कपिल शर्मा, सलमान ने लपक कर लगा लिया गले

Comedy King Kapil Sharma के शो में शन‍िवार रात को Salman Khan अपने दोनों भाइयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ पहुंचें. खान भाइयों की त‍िकड़ी का स्वागत कप‍िल शर्मा ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया.

Advertisement
सलमान खान के साथ कप‍िल शर्मा सलमान खान के साथ कप‍िल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

The Kapil Sharma Show कॉमेडी क‍िंग कप‍िल शर्मा के शो में शन‍िवार रात को सलमान खान अपने दोनों भाइयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ पहुंचें. खान भाइयों की त‍िकड़ी का कप‍िल शर्मा ने पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. लेकिन जैसे ही सलमान की स्टेज पर एंट्री हुई कप‍िल शर्मा ने उनके पैर छूने चाहे, मगर सलमान खान ने उन्हें गले से लगा ल‍िया. सलमान खान और कपिल शर्मा का ये अंदाज दोस्ताना फैंस को भी काफी पसंद आया.

Advertisement

कप‍िल शर्मा ने एक बार फिर पूरे जोश के साथ टेलीव‍िजन पर वापसी कर दी है. कॉमेडी किंग के ल‍िए टेलीव‍िजन पर दोबारा वापसी करना एक बड़ा मौका है क्योंकि इसके पहले आया उनका गेम शो पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. इस बार कप‍िल की वापसी के पीछे बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का हाथ है. इस बात का खुलासा भी शो में शन‍िवार रात हुआ. दरअसल, कप‍िल शर्मा ने शो के दौरान बताया कि सलमान खान द कप‍िल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं. वहीं एक फैन के सवाल पर सलमान खान ने कहा, मैंने कप‍िल के शो के साथ टेलीव‍िजन पर बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत की है. आगे देखते हैं क्या होगा. वैसे मेरे ल‍िए ये नई शुरुआत है.

शो के दौरान कप‍िल शर्मा के लतीफों पर खान बद्रर्स ने जमकर मस्ती की. वैसे शो का फॉर्मेट भले ही पुराना हो लेकिन कप‍िल की वापसी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. रविवार रात का एप‍िसोड बेहद खास होने वाला है. शो में खान त‍िकड़ी के साथ सलीम खान अपने बच्चों की सारी पोल खोलते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement