The Kapil Sharma Show: सोनाली कुलकर्णी ने किया इंटीमेट सीन का जिक्र, Ravi Kishan ने छुपाया मुंह

'द कपिल शर्मा शो' में दोनों के साथ एक्टर सचिन खेड़कर भी नजर आएंगे. ऐसे में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सोनाली की बात से रवि शरमाते नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में सोनाली बीते दिनों की बात कर रही हैं, जब उन्हें रवि किशन की पत्नी का रोल करने को मिला था.

Advertisement
रवि किशन, सोनाली कुलकर्णी रवि किशन, सोनाली कुलकर्णी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • सोनाली की बात पर शरमाए रवि
  • फिल्म के इंटीमेट सीन पर ही बात
  • नई सीरीज का प्रमोशन करने आए सोनाली-रवि

रवि किशन और सोनाली कुलकर्णी जल्द ही कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आने वाले हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में दोनों के साथ एक्टर सचिन खेड़कर भी नजर आएंगे. ऐसे में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सोनाली की बात से रवि शरमाते नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में सोनाली बीते दिनों की बात कर रही हैं, जब उन्हें रवि किशन की पत्नी का रोल करने को मिला था. 

Advertisement

सोनाली की बात पर शरमाए रवि

सोनाली कुलकर्णी, डायरेक्टर श्याम बेनेगल की फिल्म 'वेल डन अब्बा' में रवि किशन के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में रोल मिलने को लेकर सोनाली बताती हैं कि कैसे उन्हें इंटीमेट सीन करने के लिए कहा गया था. सोनाली ने बताया, ''मुझे रवि का साथ काम करने का मौका मिल रहा था. श्याम बाबू ने बोला था- एक रोल करोगी? मैंने कहा करूंगी. फिर उन्होंने कहा- तुम बीवी और रवि तुम्हारे पति रहेंगे. तो मैंने कहा- ठीक है बढ़िया सर.''

रामानंद सागर की पोती का ग्लैमरस लुक, मुंबई की सड़कों पर रिवीलिंग ड्रेस में हुईं स्पॉट

आगे बताते हुए सोनाली कहती हैं, ''फिर उन्होंने कहा- अब तुम्हें रवि पर कूदना है. पलंग तोड़ दो.'' सोनाली कुलकर्णी की इस बात को सुनकर रवि किशन शरमा गए और उन्होंने कहा- ''अरे बाप रे'' और अपना मुंह छुपा लिया. इसके बाद सोनाली ने कहा, ''मैं शर्म से पानी पानी हो गई थी. लेकिन रवि साथ में थे तो मजा भी बहुत आया.'' सोनाली की यह बात सुनकर रवि किशन की शर्म आश्चर्य में बदल गई. उनके एक्सप्रेशन काफी फनी है. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar ने कटरीना-विक्की की शादी पर मारा जोक, Video

वैसे कपिल शर्मा के शो पर रवि किशन, सोनाली कुलकर्णी और सचिन खेड़कर अपनी नई सीरीज Whistleblower का प्रमोशन करने पहुंचे हैं. शो पर इस वेब सीरीज के अन्य स्टार्स भी शिरकत करते दिखेंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार और सारा अली खान भी इस वीकेंड अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आ रहे है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement