कप‍िल शर्मा के शो पर पूरी हुई बधाई हो स्टार नीना गुप्ता की ख्वाह‍िश

कप‍िल शर्मा शो में शन‍िवार रात फिल्म बधाई हो की सक्सेस का जश्न मनाने पहुंचे फिल्म के दो खास स‍ितारे नीना गुप्ता और गजराज राव. दोनों ही सितारों ने कॉमेडी शो में फिल्मी कर‍ियर से जुड़े कई राज खोले.

Advertisement
कप‍िल शर्मा शो सेट से  PHOTOS- Twitter कप‍िल शर्मा शो सेट से PHOTOS- Twitter

aajtak.in

  • ,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

कप‍िल शर्मा शो में शन‍िवार रात फिल्म बधाई हो की सक्सेस का जश्न मनाने पहुंचे फिल्म के दो खास स‍ितारे नीना गुप्ता और गजराज राव. दोनों ही सितारों ने कॉमेडी शो में फिल्मी कर‍ियर से जुड़े कई राज खोले. नीना गुप्ता ने शो में जैसे ही एंट्री की कप‍िल ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद नीना ने बताया मेरे दिल की ख्वाह‍िश पूरी हो गई.

Advertisement

कप‍िल से बातचीत के दौरान नीना गुप्ता ने बताया कि मुझे सबसे अच्छा लगा जब स‍िंगल वैन‍िटी मिली. इस बात के पूरा होने से पहले शो की जज अर्चना पूरन स‍िंह ने कहा, नीना तुम्हारा वो सपना याद है. ये सुनते ही नीना गुप्ता के चेहरे पर चमक- सी आ गई. अर्चना पूरन स‍िंह ने बताया एक शो जाने भी दो पारो के दौरान मैं नीना को डायरेक्ट कर रही थी.

उस शो में मैंने काम भी किया था. तब नीना ने एक द‍िन मुझसे सेट पर कहा था, मैं इतने पैसे कमाना चाहती हूं कि मेरे पास बड़ी गाड़ी हो, ज‍िसकी आवाज बंद होने पर डप्प आए, ट‍िंग करते हुए नहीं हो. मुझे आज भी याद है. नीना गुप्ता ये सुनकर हैरान हो गईं कि अर्चना को इतने सालों पहले की बात याद है. अर्चना ने कहा, नीना तुम इससे भी कहीं ज्यादा शोहरत और बलुंदी डिजर्व करती हो.

Advertisement

नीना गुप्ता ने कहा, मुझे अच्छी तरह याद है, बड़ी गाड़ी लेने का मेरा सपना. आज जब मैं कप‍िल के शो पर आई तो पहली बार स‍िंगल वैन मिली. मेरे ल‍िए ये एहसास बहुत स्पेशल है. मैंने पूछा भी कि ये वैन किसकी है तो पता चला, कंगना रनौत की है. ये पल बहुत खास था.

बता दें कपिल शर्मा शो पर रविवार को करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के सितारे टाइगर श्रॉफ, अन्नया पांडे, तारा सुतार‍िया नजर आएंगे. आने वाले शो का प्रोमो सोशल मीड‍िया पर जारी कर द‍िया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement