कपिल के शो पर कुमार विश्वास ने महिलाओं को कहा सामान, बोले- वोट मांगने जाओ तो होती है दिक्कत

कपिल शर्मा के दिन शायद अच्छे नहीं चल रहे हैं तभी तो एक के बाद एक मुसीबत उन पर हावी हो रही हैं. पिछले दिनों उनके शो पर आए कुमार विश्वास ने महिलाओं पर एक कमेंट पास किया था जिसकी वजह से अब कपिल का शो फिर चर्चा में. जानें, क्या है पूरा मामला...

Advertisement
कपिल शर्मा और कुमार विश्वास कपिल शर्मा और कुमार विश्वास

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर 1 जुलाई को लोकप्रिय शायर डॉक्टर राहत इंदौरी, कवि डॉक्टर कुमार विश्वास और और शायरा शबीना अदीब पहुंचे हुए थे. शो टीवी पर प्रसारित हो चुका है और एकबार फिर कपिल मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. शो में पहुंचे आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने महिलाओं पर एक विवादस्पद टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के डाबरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि शो के दौरान कुमार विश्वास ने महिलाओं पर अपमानजनक और अभ्रद टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस समय चुनाव होता है आप अपनी कालोनी यानि अपनी जगह से चुनाव लड़ो तो बड़ी दिक्कत हो जाती है, मतलब जिस लड़की से आप का अफेयर चला हो उसके पति को भी जीजा जी कहना पड़ता है, जीजा जी वोट दे देना सामान तो आप ले ही गए हैं.

कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद

बता दें कि शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपनी बेटी के साथ ये शो देखकर रही थीं जिसके बाद उनकी बेटी ने उनसे पूछा कि मम्मी क्या हम भी शादी के बाद सामान हो जाएंगे? महिलाएं क्या कोई वस्तु होती हैं? इस टिप्पणी के बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में कंप्लेन कराई.

Advertisement

 कपिल शर्मा करेंगे नेत्रदान, इस पर आप भी दें ध्यान

बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह भी 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़ गई हैं. भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड कर इसकी जानकारी दी थी. कुछ दिनों पहले ही कॉमेडियन चंदन प्रभाकर भी कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में वापस लौटे हैं. इसकी जानकारी चंदन ने फेसबुक लाइव चैट पर दी थी. एक्टर सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद कपिल का शो विवादों में बना हुआ है.

 कपिल शर्मा करेंगे नेत्रदान, इस पर आप भी दें ध्यान

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement