The Big Picture: 'राजा बाबू' बने Ranveer Singh, सफेद टोपी पहनकर Govinda संग किया धमाकेदार डांस

शो के कई मजेदार प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिए गए हैं. शो के एक वीडियो में गोविंदा और रणवीर सिंह दोनों ही राजा बाबू के गेटअप में नजर आ रहे हैं. दोनों सिर पर सफेद टोपी लगाकर राजा बाबू फिल्म के 'आ आ ई, ऊ ऊ ऊ...इसका दिल ना तोड़ों....' गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
गोविंदा और रणवीर सिंह गोविंदा और रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • गोविंदा संग रणवीर ने किया डांस
  • रणवीर ने गोविंदा के स्टेप्स को किया कॉपी
  • न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में रणवीर का गोविंदा संग धमाल

फिल्मी पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग और एनर्जेटिक अंदाज से फैंस के दिलों को जीतने वाले रणवीर सिंह टीवी की दुनिया में भी धमाल मचा रहे हैं. द बिग पिक्चर रियलिटी शो में रणवीर के होस्टिंग स्टाइल पर फैंस फिदा हैं. रणवीर शो को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और बात जब न्यू ईयर की हो तो रणवीर के शो में एंटरटेनमेंट का डोज डबल होना तो बनता है. न्यू ईयर के खास मौके पर रणवीर के शो में एंटरटेनमेंट का डबल तड़का लगाएंगे फैंस के फेवरेट राजा बाबू यानी गोविंदा. 

Advertisement

'राजा बाबू' बनकर रणवीर ने गोविंदा संग किया डांस

जी हां, द बिग पिक्चर में न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में गोविंदा अपने ऑरा और डांसिंग स्टाइल से शो में चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे. शो के कई मजेदार प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिए गए हैं. शो के एक वीडियो में गोविंदा और रणवीर सिंह दोनों ही राजा बाबू के गेटअप में नजर आ रहे हैं. दोनों सिर पर सफेद टोपी लगाकर राजा बाबू फिल्म के 'आ आ ई, ऊ ऊ ऊ...इसका दिल ना तोड़ों....' गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस ने शावर लेते हुए शेयर कीं फोटोज, बताया ठंडे पानी से नहाने के फायदे 


Anushka Sharma का 'थोड़ा वर्कआउट थोड़ा पोज', विराट संग हैं साउथ अफ्रीका दौरे पर 

गोविंदा के स्टाइल पर रणवीर हुए फिदा

Advertisement

रणवीर भी गोविंदा के हर स्टेप्स और एक्सप्रेशंस को परफेक्शन के साथ कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गोविंदा के स्टाइल से इंप्रेस होकर रणवीर उनसे कहते हैं- चीची आई लव यू. चीची तू क्या है रे? इसपर गोविंदा भी अपनी फिल्म का डायलॉग बोलकर जवाब देते हैं- अपने आप को मुगल-ए-आजम और हमको अनारकली समझ लिए हो क्या, कितना नचा रहे हो.

गोविंदा का डायलॉग सुनकर रणवीर काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. गोविंदा संग एक ही मंच पर इतना धमाल मचाना रणवीर के लिए भी किसी फैन मोमेंट से कम नहीं है. शो के प्रोमो वीडियो देखकर यह तो तय है कि न्यू ईयर पर द बिग पिक्चर शो में धमाल मचने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement