Nora Fatehi का डांस देख हैरान हुए टेरेंस लुईस, गीता कपूर बोलीं 'मुंह तो बंद करो अंकल'

नोरा फतेही शो में दिव्या खोसला कुमार के साथ आती हैं. आते ही नोरा, कंटेस्टेंट के साथ दिलबर गाने पर जबरदस्त बेली डांस कर के दिखाती हैं. उनका यह बेली डांस देख, टेरेन्स का मुंह खुला का खुला रह जाता है.

Advertisement
नोरा फतेही-टेरेंस लुईस नोरा फतेही-टेरेंस लुईस

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • नोरा फतेही ने किया बेली डांस
  • हैरान रह गए टेरेंस लुईस
  • मलाइका की ड्रेस पर ट‍िकी टेरेंस की निगाहें

इंड‍ियाज बेस्ट डांसर के सीजन 2 में नोरा फतेही की एंट्री ने एक बार फिर शो में चार चांद लगा दिए हैं. उन्होंने शो में अपने बेली डांस के साथ धमाकेदार अंदाज में कदम रखा. नोरा के डांस पर दुनिया तो फिदा है ही, पर टॉप कोर‍िग्राफर्स भी उनके डांस से बहुत इंप्रेस्ड रहते हैं. इंड‍ियाज बेस्ट डांसर में भी एक पल ऐसा आया, जब बेहतरीन कोर‍िग्राफर और शो के जज टेरेन्स लुईस नोरा का डांस देख अवाक रह गए थे.

Advertisement

नोरा फतेही शो में दिव्या खोसला कुमार के साथ आती हैं. आते ही नोरा, कंटेस्टेंट के साथ दिलबर गाने पर जबरदस्त बेली डांस कर के दिखाती हैं. उनका यह बेली डांस देख, टेरेन्स का मुंह खुला का खुला रह जाता है. टेरेन्स को ऐसे हैरान होता देख, बगल में बैठीं गीता कपूर कहती हैं- 'अरे मुंह तो बंद करो अंकल'. यह देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. इसके बाद टेरेन्स स्टेज पर जाते हैं और नोरा को लेकर जज पैनल में बैठाते हैं. 

BB15 Weekend ka Vaar: Salman Khan के टोकने पर भी चुप नहीं हुईं Tejasswi Prakash, की बहस, फिर हुआ ये 

मलाइका की ड्रेस पर ट‍िकी टेरेन्स की नजर 

शो के इस एप‍िसोड में गीता कपूर ने टेरेन्स की और भी टांग ख‍िंचाई की है. नोरा को रिसीव करने के बाद जब मलाइका अरोड़ा स्टेज की तरफ बढ़ती हैं, तब गीता टेरेन्स से कहती हैं- तुम मलाइका को छोड़ने नहीं गए. टेरेन्स को अपनी गलती का एहसास होता है और वे अपने बचाव में मलाइका से कहते हैं- मलाइका मैं आपके ड्रेस से इतना डिस्ट्रैक्ट हो गया हूं कि मैं आपको देखता ही रह गया. वैसे श‍िमरी स‍िल्वर-गोल्डन वन पीस में वाकई स्टन‍िंग लग रही थीं. 

Advertisement

'हर तरफ लाशें बिछी थीं, गोलियां चल रही थीं', अमृता रायचंद ने सुनाया 26/11 का वो डरावना मंजर

धर्मसंकट में फंसे टेरेन्स लुईस 
 
आगे नोरा कहती हैं कि उन्होंने टेरेन्स को बहुत मिस किया. और फिर नोरा और टेरेन्स एक-दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं. यह देख मलाइका भी गीता से कहती हैं- चल हम दोनों भी हाथ पकड़ कर बैठते हैं. शो के होस्ट मनीष पॉल भी दौड़ते हुए मलाइका और गीता के पास हाथ पकड़ने पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं आगे टेरेन्स एक धर्मसंकट में भी फंस जाते हैं, जहां उन्हें ऑड‍ियंस में बैठीं एक मह‍िला और नोरा के बनाए खाने में से किसी एक को चुनना होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement