तेजस्वी प्रकाश आज लोगों के दिलों की धड़कन हैं. खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस में उनके चुलबुले अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया था. बिग बॉस में करण कुंद्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री ने तो दुनिया को उनका फैन बना डाला था. हमेशा खुशदिल रहने वाली तेजस्वी हमेशा ही सुर्खियों बनी रहती हैं. कभी अपनी खूबसूरत अदाओं की वजह से तो कभी करण के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर. लेकिन इस बार तेजस्वी ने कुछ ऐसा रिवील कर दिया है, जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.
हैंगर बुलाते थे बच्चे
तेजस्वी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो स्कूल में बेहद पतली हुआ करती थीं. इस वजह से क्लासमेट्स उन्हें हैंगर तक कह कर बुलाते थे. उन्हें काफी बॉडीशेम किया जाता था. तेजस्वी ने IDiva को दिए इंटरव्यू में कहा कि- ''मैं जब स्कूल में थी तो बहुत पतली हुआ करती थी. सब बच्चे मुझे हैंगर बुलाते थे. मैं इतनी पतली थी. तो हम जब भी स्कूल के प्लेग्राउंड में खेलते थे, तो सब मुझसे कहते थे कि अपनी जेब में 5 रुपये का कॉइन रख ले वरना उड़ जाएगी.''
करण-तेजस्वी की सगाई
हाल ही में तेजस्वी ने अपनी फोटो के साथ एक रिंग फ्लॉन्ट की थी. तेजस्वी ने रिंग के साथ जब अपनी फोटो पोस्ट की तो उन्होंने लिखा कि जब रिंग इतनी अच्छी हो तो हां है, ये रिंग कितनी खूबसूरत है. जिसे देख फैंस को लगा था कि उनकी करण कुंद्रा के साथ सगाई हो गई है. उनके पास बधाईयों का तांता लग गया. लेकिन बाद में तेजस्वी ने क्लियर किया कि वह एक एड के लिए फोटोशूट था.
टीवी की दुनिया में इस समय यदि किसी कपल पर सबकी नजरें हैं तो वह है तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा. दोनों को अक्सर ही साथ में हैंग आउट करते स्पॉट किया जाता है. करण कुंद्रा से जब तेजस्वी से उनकी शादी के बारे में सवाल किया गया तो वे बोले कि जल्द ही होनी चाहिए. सब कुछ सही चल रहा है. मियां भी राजी. बिवी भी राजी. काजी भी राजी. तो फिर देर किस बात की. ये बात तो साफ है कि दोनों ने फिलहाल तो सगाई नहीं की है, लेकिन जल्द ही कर सकते हैं. कपल की शादी की खबरें फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात होगी.
aajtak.in