Ex गर्लफ्रेंड की तारीफ करते नहीं थकते करण कुंद्रा, बिग बॉस में तेजस्वी से बढ़ रहीं नजदीकियां

सोशल मीडिया पर करण और तेजस्वी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. करण-तेजस्वी की दोस्ती, फ्लर्टिंग का एंगल बीबी लवर्स को खूब पसंद आ रहा है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें साफ नजर आया कि पूरे बिग बॉस हाउस में तेजस्वी प्रकाश की नजरें सिर्फ करण को ही ढूंढ़ती हैं.

Advertisement
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • करण-तेजस्वी की केमिस्ट्री वायरल
  • दोनों के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां
  • करण ने की एक्स गर्लफ्रेंड की तारीफ

बिग बॉस सीजन 15 में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की बढ़ती नजदीकियां खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. #TejRan ट्रेंड हो रहा है. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दबी जुबान में फीलिंग्स का इजहार कर चुके हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें साफ नजर आया कि पूरे बिग बॉस हाउस में तेजस्वी प्रकाश की नजरें सिर्फ करण को ही ढूंढ़ती हैं.

Advertisement

करण कुंद्रा को ढूंढ़ रही तेजस्वी की नजरें
वीडियो में तेजस्वी प्रकाश तैयार हो रही हैं. तभी वे अकासा से पूछती हैं कि करण कुंद्रा कहां है. अकासा कहती हैं कि दिल की आंखों से देखो. तेजस्वी जोर जोर से कुंद्री कुंद्री चिल्लाती हैं. करण बाथरूम एरिया में आते हैं और कहते हैं कि याद आ गई मेरी. फिर तेजस्वी करण को उनकी तारीफ करने को कहती हैं और करण कुंद्रा शरमा जाते हैं.

जब Sameer Wankhede ने Shah Rukh Khan पर लगाया था 1.5 लाख का जुर्माना
 

तेजस्वी करण कुंद्रा से अपने लुक के बारे में पूछती हैं और हेयरडो को लेकर सुझाव लेती हैं. करण और तेजस्वी की ट्यूनिंग देख वहीं मौजूद अकासा सिंह रोमांटिक गाना गाने लगती हैं. अकासा को जवाब देते हुए करण कुंद्रा कहते हैं कि इस कार्य में गाना गाने की कोई जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर करण और तेजस्वी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. करण-तेजस्वी की दोस्ती, फ्लर्टिंग का एंगल बीबी लवर्स को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

Hrithik Roshan ने फिर किया Aryan Khan का सपोर्ट, जमानत याचिका खारिज होने को बताया दुखद
 

करण ने बताई अनुषा दांडेकर संग ब्रेकअप की वजह
बिग बॉस में जहां करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच नजदीकियां लगातार बढ़ती दिख रही है. वहीं करण शो में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. करण ने अनुषा की ईमानदारी और विनिंग स्प्रिट की तारीफ की थी. बीते एपिसोड में एक्टर ने अनुषा संग अपने ब्रेकअप की वजह का जिक्र किया था. शमिता से बात करते हुए करण ने बताया था कि वे केयरिंग हैं लेकिन इससे भी ज्यादा सेल्फ सेंटर्ड हैं. अगर वे और अनुषा बैठकर बात करते तो उनके बीच सब ठीक हो जाता. अनुषा काश ये देख रही हो, अनुषा को भड़काने वाले बहुत लोग हैं बाहर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement