इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर हंसी-डांस का डबल डोज, मलाइका संग थिरकेंगे डॉ. हाथी

एक प्रोमो में तारक मेहता और मलाइका अरोड़ा 'छोड़छाड़ के सलीम की गली' गाने पर थिरकते नजर आए. इसके बाद मलाइका और डॉक्टर हाथी ने भी साथ में डांस किया. मलाइका संग डॉक्टर हाथी तारक मेहता का डांस वीडियो वायरल है. 

Advertisement
मलाइका और डॉ. हाथी मलाइका और डॉ. हाथी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

इंडियाज बेस्ट डांसर का अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम पहुंचने वाली है. रियलिटी शो के मंच पर डांस, हंसी का तड़का लगने वाला है. शो से जुड़े कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक प्रोमो में टपु सेना और इंडियाज बेस्ट डांसर के कंटेस्टेंट के बीच फेस ऑफ देखने को मिलेगा. टपु सेना इंडियाज बेस्ट डांसर्स के कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देती है.  प्रोमो काफी एंटरटेनिंग है.

Advertisement

मलाइका संग डॉक्टर हाथी-तारक मेहता का डांस

एक प्रोमो में तारक मेहता और मलाइका अरोड़ा 'छोड़छाड़ के सलीम की गली' गाने पर थिरकते नजर आए. इसके बाद मलाइका और डॉक्टर हाथी ने भी साथ में डांस किया. मलाइका संग डॉक्टर हाथी तारक मेहता का डांस वीडियो वायरल है. 

देखें: आजतक LIVE TV  

शो में चंपकलाल और जेठालाल को ट्रिब्यूट भी दिया गया. कंटेस्टेंट्स ने चंपकलाल और जेठालाल बनकर डांस किया. जेठालाल और चंपकलाल के बीच की खट्टी-मीठी नोंत झोंक डांस परफॉर्मेंस में दिखाई दी. इसके बाद चंपकलाल और जेठालाल ने भी डांस किया.


इसके अलावा शो की कंटेस्टेंट रुतुजा झुनककर ने दया भाभी की आवाज में ए हालो किया और दया भाभी की स्टाइल में डांस कि. उनकी परफॉर्मेंस से मेकर असित मोदी काफी इंप्रेस दिखे. उन्होंने कि हमारे शो में दे दीजिए ये दया भाभी को. इसके बाद वो दया भाभी की स्टाइल में जेठालाल को टपु के पापा कहकर भी बुलाती हैं. सभी खूब हंसते हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement