'स्वरागिनी' टीवी शो में संस्कार और स्वरा की शादी में आ रही रूकावटों का सिलसिला थमने को नाम ही नहीं ले रहा है. माहेश्वरी परिवार में चल रही है ग्रह शांति की पूजा और इसी बीच संस्कार ने स्वरा को पहनाया खानदानी हार जिसे पहनते ही स्वरा का गला जकड़ जाता है.
ऐसा क्यों और रहा है और कौन कर रहा है इससे जानने के लिए संस्कार और स्वरा लेते हैं घरों की तलाशी लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगता. इसी बीच सेट पर पहुंची सास, बहू और बेटियां की टीम ने करी स्वरा से बात और जानने की कोशिश की कि क्या है हार का सस्पेंस.
स्वरा ने टीम को बताया कि इस हादसे के बाद उन्हें रागिनी की मौसी और संस्कार को कविता पर शक हो रहा है लेकिन सस्पेंस क्या है वो तो किसी को नहीं पता.
वन्दना यादव