स्‍वरा की जान को है खतरा

कलर्स पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'स्‍वरागिनी' में संस्‍कार और स्‍वरा की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं.

Advertisement
हेली शाह हेली शाह

वन्‍दना यादव

  • मुंबई,
  • 24 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

'स्‍वरागिनी' टीवी शो में संस्‍कार और स्‍वरा की शादी में आ रही रूकावटों का सिलसिला थमने को नाम ही नहीं ले रहा है. माहेश्‍वरी परिवार में चल रही है ग्रह शांति की पूजा और इसी बीच संस्‍कार ने स्‍वरा को पहनाया खानदानी हार जिसे पहनते ही स्‍वरा का गला जकड़ जाता है.

ऐसा क्‍यों और रहा है और कौन कर रहा है इससे जानने के लिए संस्‍कार और स्‍वरा लेते हैं घरों की तलाशी लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगता. इसी बीच सेट पर पहुंची सास, बहू और बेटियां की टीम ने करी स्‍वरा से बात और जानने की कोशिश की कि क्‍या है हार का सस्‍पेंस.

Advertisement


स्‍वरा ने टीम को बताया कि इस हादसे के बाद उन्‍हें रागिनी की मौसी और संस्‍कार को कविता पर शक हो रहा है लेकिन सस्‍पेंस क्‍या है वो तो किसी को नहीं पता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement