टीवी की पॉपुलर 'नागिन' सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैन्स संग अपने को-स्टार्स के साथ बॉन्डिंग को लेकर बातें शेयर करती हैं. हाल ही में सुरभि ने 'नागिन 5' को-स्टार हिना खान संग काम करने और उनके साथ दोस्ती को लेकर बात की. सुरभि ने हिना खान की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह काफी डाउन-टू-अर्थ एक्ट्रेस हैं. हिना खान ने उन्हें 'नागिन 5' शो करने से पहले चेतावनी दी थी और कहा था कि काफी मुश्किल शो है जो वह करने जा रही हैं.
सुरभि के काम की हुई सराहना
सुरभि चंदना वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि हिना खान काफी डाउन-टू-अर्थ एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मुझे 'नागिन 5' करने से पहले चेतावनी दी थी और कहा था कि जो मैं शो करने जा रही हूं वह काफी मश्किल है. सुरभि चंदना की एक्टिंग इस शो में काफी दमदार नजर आई थी. दर्शकों ने उन्हें ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया था. अपनी स्किल्स और लुक्स से फैन्स को दीवाना बनाया था. को-स्टार शरद मल्होत्रा संग सिजलिंग केमिस्ट्री और एक्स्प्रेशन से उन्होंने शो में चार चांद लगाए थे.
बता दें कि सुरभि चंदना सीरियल 'कुबूल है' से हाइटलाइट हुई थीं. इसमें उन्होंने हाया का किरदार निभाया था, लेकिन टैलेंट की पहचान इनकी सीरियल 'इश्कबाज' से हुई. इस शो में वह नकुल मेहता संग नजर आई थीं. सीरियल 'संजीवनी' में इन्होंने डॉ. इशानी का किरदार अदा किया था. 'नागिन 5' में सुरभि बानी के किरदार में नजर आई थीं. यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना था. सोशल मीडिया पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. स्टाइल और फैशन के काफी चर्चे होते हैं.
नागिन 5 में अपने लुक को लेकर खुश सुरभि चंदना, बताया कैसे मिला था रोल
हिना के लिए कही यह बात
एक इंटरव्यू में हिना खान की तारीफ करते हुए सुरभि ने कहा था कि 'नागिन 5' जब मेरे पास आया तो हिना ने मुझे मैसेज किया कि शो काफी मुश्किल है. हिना से मैं काफी फंक्शन्स में मिली हूं, वह काफी अच्छी इंसान हैं. नागिन में मेरे बानी के किरदार के लिए भी उन्होंने बधाई दी थी. हाल ही में सुरभि चंदना को-स्टार शरद मल्होत्रा संग 'बेपनाह प्यार' सॉन्ग में नजर आई थीं. यह रोमांटिक वीडियो काफी हिट हुआ है.
aajtak.in