एक्ट्रेस करिश्मा कपूर कुछ दिनों पहले डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में स्पेशल जज के तौर पर पहुंची थीं. उन्होंने शिल्पा शेट्टी की जगह शो को जज करने के लिए गीता कपूर और अनुराग बासु को ज्वॉइन किया था. शो में एक्ट्रेस ने काफी मस्ती की. एपिसोड एंटरटेनिंग रहा. उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ डांस किया. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर, बचपन, फैमिली लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की.
अनुराग बासु के सवाल पर करिश्मा ने ऐसे किया रिएक्ट
करिश्मा लेजेंड्री एक्टर्स पृथ्वीराज, राज, ऋषि, शम्मी, शशी कपूर की फैमिली से आती हैं. उन्होंने शो पर कपूर फैमिली की खूबसूरत स्टोरीज शेयर की. अब करिश्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कंटेस्टेंट्स परी तमांग करिश्मा से सवाल करती हैं कि आपकी फैमिली में कितने लोग एक्टर हैं. इस पर करिश्मा कहती हैं बहुत हैं और वो फिर सबके नाम गिनना शुरू करती हैं. जब करिश्मा सभी के नाम पूरे कर लेती हैं तो अनुराग बासु उनसे कहते हैं कि आलिया भट्ट को भी एड कर सकते हैं इस लिस्ट में. तो इस पर रिएक्ट करते हुए करिश्मा हंसते हुए मुंह बंद करने का एक्शन करती दिखती हैं.
सालों से कर रहे डेट, कब हिना खान से करेंगे शादी? बॉयफ्रेंड रॉकी ने दिया जवाब
उल्लू डिजिटल के CEO के खिलाफ केस, महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रणबीर कपूर को लंबे समय से डेट कर रही हैं. अक्सर आलिया और रणवीर को साथ में देखा जाता है. दोनों साथ में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर भी आने वाले हैं. ये फिल्म बड़े बजट की है. इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय जैसे सितारे भी हैं.
aajtak.in