'इंडियाज असली चैंपियन..' की मेजबानी करेंगे सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी का कहना हैं कि "मैं 'इंडियाज असली चैंपियंस' का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं." "मैं प्रतियोगियों की शक्ति का प्रशिक्षण करूंगा, जिससे वे अतिरिक्त दूरी तक जा सकें."

Advertisement
सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी

IANS / विजय रावत

  • मुंबई,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

अभिनेता सुनील शेट्टी छोटे पर्दे पर आने वाले रियलिटी शो 'इंडियाज असली चैंपियन है दम' में एक मेजबान के रूप में दिखाई देंगे. वर्ष 2007 में 'बिगेस्ट लूजर जीतेगा' की मेजबानी कर चुके अभिनेता कोलोसियम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित शो की मेजबानी के लिए उत्साहित हैं. इसका प्रीमियर जल्द ही टीवी चैनल पर होगा.

सुनील शेट्टी का कहना हैं कि मैं 'इंडियाज असली चैंपियंस' का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं. मैं प्रतियोगियों की शक्ति का प्रशिक्षण करूंगा, जिससे वे अतिरिक्त दूरी तक जा सकें.

Advertisement

इस शो में प्रतियोगियों की न सिर्फ शारीरिक फिटनेस देखी जाएगी, बल्कि उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प का भी परीक्षण किया जाएगा. इस शो के बारे में चैनल के मार्केटिंग हेड राजेश अय्यर ने कहा, 'हमें फिटनेस का ध्वजवाहक होने में खुशी है. सुनील शेट्टी इसमें खुद मेजबान हैं. उनका ज्ञान, अनुभव और फिटनेस का जुनून उन्हें शो का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त विकल्प बनाता है.'

इससे पहले भी कई फिल्मी सितारें छोटे पर्दे का रूख कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान हो या फिर सलमान खान सब को छोटे पर्दे पर सफलता मिली हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement