इस शो पर‍ फिल्माया जाएगा अब तक का सबसे बोल्ड सीन, कुछ ऐसी होगी सुहागरात

स्टार प्लस के शो 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' के बाद अब सोनी टीवी के शो 'एक दीवाना था' में अब तक का सबसे बोल्ड सीन फिल्माया जाएगा.

Advertisement
सीरियल की स्टार कास्ट सीरियल की स्टार कास्ट

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा शो 'एक दीवाना था' पिछले कई दि‍नों से खबरों में बना हुआ है. शो व्योम और शरण्या की शादी सीक्वेंस के बाद अब इस डेली शोप में कुछ ऐसा दिखाया जाने वाला है कि दर्शकों में खलबली मच जाएगी. जी, हां शो में शादी के बाद सुहागरात का सीन दिखाया जाएगा जिसे अबतक सबसे बोल्ड सीन मना जा रहा है.

Advertisement

स्टार प्लस के शो 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' में अभी तक का सबसे बोल्ड शूट हुआ था और इससे पहले भी कई शोज में सुहागरात का सीक्वेंस दिखाया जा चुका है. लेकिन शो के मेकर्स इस शो में सुहागरात सीक्वेंस थोड़ा हटके दिखाने वाले हैं. शो में टीवी का सबसे बोल्ड शूट दिखाया जाना है.

टीवी शो में शादी से ज्यादा लहंगे की चर्चा, वजन 40 किलो

शो कि कहानी शरण्या और व्योम की है जिनके प्यार में काफी परेशानियों चल रही थी. अब बड़ी मुश्क‍िलों से उनकी शादी हुई है. शो में लीड एक्टर नामिक पॉल, डोनल बिस्ट और विक्रम आदित्य सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इन तीनों पर इस ये सीन शूट किया जाएगा.

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पति को मारा थप्पड़, लेकिन...

Advertisement

बता दें कि शि‍व की शरण्या से बेहद प्यार करता था लेकिन एक एक्सीडेंट में उसकी मौत हो जाती है. मौत के बाद अब वो आत्मा बनकर शरण्या को पाना चाहता है. शरण्या की याद्दाशत जा चुकी है इसलिए वो उसे भूल चुकी है. वहीं व्योम भी शरण्या से बहुत प्यार करता है लेकिन शि‍व इन दोनों को अलग करने की हर मुमकिन कोशिश करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement