अक्सर जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं! कलर्स टेलीविजन के नये शो 'स्पाई बहू' के साथ भी ऐसा ही है. कलर्स के नये शो को लेकर चर्चा इसलिये भी हो रही है, क्योंकि प्रोमो में करीना कपूर खान सूत्रधार की भूमिका निभाती दिखीं. करीना को देख कर ये कहा जाने लगा कि वो टीवी डेब्यू कर रही हैं. पर क्या सच में ऐसा है? चलिये जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है.
करीना का टीवी डेब्यू!
करीना कपूर खान के फैंस को जानकर खुशी होगी कि वो 'स्पाई बहू' से टीवी डेब्यू करने जा रही हैं. शो के प्रोमो में करीना चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान लिये शो की कहानी बताती हुई दिखती हैं. सीरियल की कहानी एक जासूस और आतंकवादी पर आधारित है. जो प्यार के साथ-साथ एक खास मकसद के लिये साथ आये हैं. कहानी दिलचस्प है और अब करीना के रोल के बारे में भी जान लेते हैं.
टेलीविजन पर करीना को देखना एक सुखद एहसास है. पर अफसोस करीना कपूर शो की एक्ट्रेस नहीं हैं. वो सिर्फ सीरियल के लिये एक नैरेटर की भूमिका निभा रही हैं. जैसे कि पहले 'गुम है किसी के प्यार में' में रेखा और 'चीकू की मम्मी' में मिथुन चक्रवर्ती को सूत्रधार बनते हुए देखा गया था. करीना को लेकर कलर्स ने डिस्क्लेमर भी जारी किया गया है. शो के प्रोमो के जरिये ये साफ कर दिया गया है कि करीना शो की नैरेटर होंगी ना की एक्टर. दिल टूट गया ना?
Sanjana Sanghi के साथ अमेरिकन एयरलाइन्स का बुरा बर्ताव, खफा एक्ट्रेस ने की माफी की मांग
लीड रोल में नजर आयेंगे ये स्टार्स
नये टेलीविजन सीरियल 'स्पाई बहू' में सना सैयद और सेहबान आजीम लीड रोल में नजर आने वाले हैं. प्रोमो में दोनों अपनी जोड़ी से लोगों को इम्प्रेस करते दिखे. अब देखना होगा कि सीरियल आने के बाद ये दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं. वहीं अगर करीना के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देने वाली हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज होने को तैयार है.
वैसे अगर सच में करीना सीरियल की एक्टर होतीं, तो कितना अच्छा होता ना?
aajtak.in