बिग बॉस ओटीटी में अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री का जादू बिखेरने के बाद अब टीवी की सबसे फेवरेट जोड़ी शहजान गिल और सिद्धार्थ शुक्ला डांस दीवाने 3 में नजर आएंगे. बिग बॉस में बेस्ट फ्रेंड बने शहनाज और सिद्धार्थ अक्सर ही एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें भी खूब सूर्खियों में रहती हैं. हालांकि, इस बात से दोनों ही इनकार करते हैं और एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं.
डांस दीवाने में जलवा बिखेरेगी सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी
कलर्स टीवी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज शो के एक कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक गाने 'पहली नजर में' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. शहनाज को कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करते देखकर सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन देखने वाला है.
शहनाज के लिए पोजेसिव हुए सिद्धार्थ
शहनाज को शो के कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करते देख सिद्धार्श पहले तो खूब मुस्कुराते हैं और फिर वो शहनाज का हाथ पकड़कर वापस सीट पर ले आते हैं. इसके बाद सिद्धार्थ मजाकिया अंदाज में कंटेस्टेंट से कहते हैं, "तुम्हें मैंने ही सिखाया और तुम मेरी फ्रेंड को ही लेकर चले गए." ये सुनकर माधुरी दीक्षित समेत सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
सुपर डांसर 4: अनुराग बसु ने शिल्पा को मैसेज कर पूछा- शो में कब करेंगी वापसी, नहीं मिला जवाब
सैफ-करीना ने किराए पर दिया बांद्रा वाला घर, मिल रहे महीने के 3.5 लाख रुपये!
प्रोमो देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को साथ देखकर फैंस काफी खुश होते हैं. अब शो का प्रोमो सामने आने के बाद फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ और शहनाज को एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब देखना ये होगा कि टीवी की फेवरेट जोड़ी डांस दीवाने में क्या धमाल मचाती है.
aajtak.in