sidharth shukla death: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से दुखी एक्स गर्लफ्रेंड रश्मि देसाई, लिखा- मेरा दिल टूट गया

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. सिद्धार्थ की मौत हार्टअटैक से हुई. सिद्धार्थ की मौत की खबर के बाद रश्मि ने दिल टूटने वाला इमोजी शेयर कर अपनी फीलिंग एक्सप्रेस की थी. इसके बाद वो अपनी मां के साथ सिद्धार्थ के घर भी गईं. 

Advertisement
रश्मि और सिद्धार्थ रश्मि और सिद्धार्थ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • रश्मि देसाई ने किया पोस्ट
  • सिद्धार्थ संग शो में नजर आई थीं रश्मि
  • रश्मि और सिद्धार्थ को बिग बॉस में भी देखा गया

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का लव-हेट रिलेशनशिप तो किसी से छुपा नहीं है. बिग बॉस 13 के घर में दोनों के बीच के झगड़े सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे थे. रश्मि का सिद्धार्थ पर चाय फेंकना, सिद्धार्थ का रश्मि को ''ऐसी लड़की" बोलना, बिग बॉस के घर में होती लगभग हर चीज उन दोनों के इर्द-गिर्द ही रहती थी. अब सिद्धार्थ शुक्ला के इस दुनिया से चले जाने के बाद रश्मि देसाई दुखी हैं. 

Advertisement

बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. सिद्धार्थ की मौत हार्टअटैक से हुई. सिद्धार्थ की मौत की खबर के बाद रश्मि ने दिल टूटने वाला इमोजी शेयर कर अपनी फीलिंग एक्सप्रेस की थी. इसके बाद वो अपनी मां के साथ सिद्धार्थ के घर भी गईं. 


टीवी का एंग्री यंगमैन, मां का लाडला, बस इन यादों में बाकी Sidharth Shukla

डिलीवरी के बाद नुसरत जहां ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, शेयर की पोस्ट

रश्मि ने किया इमोशनल पोस्ट
अब रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताए कुछ यादगार पलों की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में रश्मि और सिद्धार्थ का खट्टी-मीठी तकरार भरा रिश्ता साफ दिख रहा है. फोटोज शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा- कभी कभी जिदंगी कॉम्प्लिकेटेड हो जाती है. लेकिन आज ये रिमाइंडर है कि हम सबसे बड़ा भी कुछ है. शब्दों का अब कोई मतलब नहीं है. ये लिखते हुए मेरा दिल टूट रहा है- rest in peace #SidharthShukla 💔Om shanti 🙏🏼.

Advertisement

बता दें कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ ने शो दिल से दिल तक में काम किया था. उस वक्त दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी लाइमलाइट में रही थीं. हालांकि, बाद में दोनों के बीच काफी झगड़े होने की खबरें भी आई थी. दोनों ने अपने रिलेशन को कभी स्वीकार भी नहीं किया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement