सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में वाइफ संग शामिल हुए करणवीर बोहरा, शख्स बोला- 'सियाज से आए हैं गरीब दिख रहे'!

शुक्रवार को ओशिवारा श्मशान घाट में सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हुआ जिसमें टीवी जगत के कई सारे सितारे शामिल हुए. करणवीर बोहरा भी वाइफ टीजे सिंधू संग इस दौरान नजर आए. मगर इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऑड रीजन्स की वजह से वायरल हो रहा है.

Advertisement
वाइफ संग करणवीर बोहरा, सिद्धार्थ शुक्ला वाइफ संग करणवीर बोहरा, सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शामिल हुए करणीर बोहरा
  • शख्स ने स्टेटस पर उठाए सवाल
  • करणवीर बोहरा ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया. एक्टर के निधन से पूरा एंटरटेनमेंट जगत शोक में है. शुक्रवार को ओशिवारा श्मशान घाट में सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हुआ जिसमें टीवी जगत के कई सारे सितारे शामिल हुए. करणवीर बोहरा भी वाइफ टीजे सिंधू संग इस दौरान नजर आए. मगर इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऑड रीजन्स की वजह से वायरल हो रहा है.

Advertisement

सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में पहुंचें करणवीर

दरअसल करणवीर बोहरा जब सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में पहुंचे तो उस दौरान वे कार से बाहर निकलकर पुलिसवालों से कुछ बातें करने लगे. करण के साथ उनकी वाइफ टीजे सिंधू भी थीं. दोनों कैजुअल लुक में थे और दोनों ने ही सजने-संवरने पर इतना ध्यान नहीं दिया था. ऐसे में पीछे से किसी का कमेंट आता है जिसमें वो करणवीर बोहरा के पहनावे और उनके स्टेटस पर कमेंट कर रहा है. कैमरे में उसकी आवाज रिकॉर्ड हो गई. शख्स कह रहा था कि- 'सियाज कार से आए हैं. गरीब भी लग रहे हैं.'

 

करणवीर ने शेयर किया वीडियो

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब करणवीर बोहरा के पास ये वीडियो आया तो उन्होंने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही वे इस बात से आहत नजर आए कि कैसे किसी के अंतिम संस्कार पर पहुंचने पर भी लोग उनके स्टेटस पर कमेंट किया जा रहा है जो काफी असंवेदनशील है. 

Advertisement

ब्रह्मकुमारी रिवाज से होगा Sidharth Shukla का अंतिम संस्कार?

दुख की घड़ी में से सब कर रहे नोटिस!

एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि- 'सियाज गाड़ी में आए हैं, गरीब लग रहे हैं.' बहुत दुखद, क्या हम यहां पर 5 स्टार अपीयरेंस के लिए आए हैं?  हम उस मां से मिलने आए हैं जिसने एक बेटा खोया है. और प्रेस के कुछ लोग इस दुख की घड़ी में भी ये सब नोटिस करते हैं. इनसब वजहों से ही प्रेस के लोगों का नाम खराब होता है. बता दें कि शहनाज गिल भी सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. रो-रो कर उनका बुरा हाल है. सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार अब खत्म हो चुका है और सभी सितारे वापिस घर को लौट रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement