छोटे पर्दे का हिट शो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अब एक नया रंग ले चुका है और इसी के साथ शो ने लीप भी ले लिया है. नए अशोक का किरदार अब मोहित रैना निभा रहे हैं.
हाल में आ रही खबरों के मुताबिक एक बार फिर से इस शो में सिद्धार्थ निगम की एंट्री होने वाली है. इस बार वह अशोका नहीं बल्कि उनके बेटे का किरदार अदा करते नजर आएंगे. कलर्स पर के इस सीरियल में अशोका की भूमिका पहले सिद्धार्थ निगम ही अदा कर रहे थे. चैनल में 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' टॉप रेटेड सीरियल में से एक है.
गौरतलब है कि मोहित छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार हैं. मोहित सीरियल महादेव में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. लोगों ने उनको काफी पसंद भी किया था. अशोका की भूमिका में सिद्धार्थ निगम को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.
वन्दना यादव