'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में होगी सिद्धार्थ निगम की वापसी

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में एक बार फिर सिद्धार्थ निगम की एंट्री हो सकती है और इस वह दिखेंगे एक नए अवतार में...

Advertisement
सिद्धार्थ निगम और मोहित रैना सिद्धार्थ निगम और मोहित रैना

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

छोटे पर्दे का हिट शो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अब एक नया रंग ले चुका है और इसी के साथ शो ने लीप भी ले लिया है. नए अशोक का किरदार अब मोहित रैना निभा रहे हैं.

हाल में आ रही खबरों के मुताबिक एक बार फिर से इस शो में सिद्धार्थ निगम की एंट्री होने वाली है. इस बार वह अशोका नहीं बल्कि उनके बेटे का किरदार अदा करते नजर आएंगे. कलर्स पर के इस सीरियल में अशोका की भूमिका पहले सिद्धार्थ निगम ही अदा कर रहे थे. चैनल में 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' टॉप रेटेड सीरियल में से एक है.

Advertisement

गौरतलब है कि मोहित छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार हैं. मोहित सीरियल महादेव में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. लोगों ने उनको काफी पसंद भी किया था. अशोका की भूमिका में सिद्धार्थ निगम को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement