बेटे को ढूंढ रहे अभिनव कोहली, वीडियो शेयर कर उठाए श्वेता तिवारी पर सवाल

अभिनव कोहली एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. पिछले कुछ समय से श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार भी अभिनव ने कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह श्वेता तिवारी से सवाल करते नजर आ रहे हैं. वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि श्वेता ने उनकी बात नहीं सुनी और वह शो के लिए कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच केपटाउन रवाना हुईं.

Advertisement
अभिनव कोहली अभिनव कोहली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली इस समय थोड़े टेंशन में नजर आ रहे हैं. अभिनव कोहली एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. वह पैनिक कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार भी अभिनव ने कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह श्वेता तिवारी से सवाल करते नजर आ रहे हैं. वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि श्वेता ने उनकी बात नहीं सुनी और वह शो के लिए कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच केपटाउन रवाना हुईं. उन्होंने अपने बच्चों को होटल में छोड़ दिया है. 

Advertisement

अभिनव ने वीडियो में कही यह बात
अभिनव कोहली का मानना है कि श्वेता बेटे रेयांश को अपने साथ लेकर नहीं गई हैं, जिसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की. जब वह पुलिस स्टेशन ऐसा करने पहुंचे तो वहां से उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमिटी जाने के लिए कहा गया. 

वीडियो में अभिनव कहते नजर आ रहे हैं कि बेटा रेयांश पेरेंट्स के साथ रहना प्रिफर करता है, क्योंकि वह बहुत जल्दी घबरा जाता है. वह एक के बाद एक होटल जाकर अपने बेटे को ढूंढ रहे हैं. इसके साथ ही अभिनव ने लोगों से अपील की है कि अगर वह उनके बेटे को देखें तो उन्हें तुरंत इसकी जानकारी दें. 

 

 

फिर दिखा श्वेता तिवारी का ग्लैमरस अवतार, शेयर की PHOTOS

बेटे को है सीने में कंजेशन की शिकायत
अभिनव ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि बेटे रेयांश को सीने में कंजेशन की समस्या होती है. वह पिछले कुछ समय से बेहतर महसूस नहीं कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि रेयांश को कोविड-19 हुआ है. इसके साथ ही अभिनव चाइल्ड वेलफेयर को फोन लगाने की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं. वह कहते नजर आ रहे हैं कि कोई उनके बेटे को ढूंढने में मदद करे. वीडियो में अभिनव कोहली बेसहारा नजर आ रहे हैं और लोगों से मदद की गुहार करते हुए भी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement