टेलीविजन जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 16 नवंबर को श्रद्धा ने दिल्ली के नेवी अफसर राहुल शर्मा संग सात फेरे लिए. उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें उनके वरमाला से लेकर विदाई तक के कई वीडियोज शामिल हैं.
वरमाला से विदाई तक श्रद्धा की शरारत
इन वेडिंग वीडियोज में से एक वीडियो में श्रद्धा अपने दूल्हे से उन्हें गोद में उठाने को कहती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है श्रद्धा स्टेज के नीचे हैं और शादी में आए मेहमान उन्हें चिढ़ाते हैं. मेहमानों की इस टांग खिंचाई पर श्रद्धा अपने दूल्हे से कहती हैं- 'राहुल आओ मुझे उठाओ'. राहुल स्टेज से नीचे उतरते हैं और अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर स्टेज तक ले आते हैं.
एक तस्वीर में श्रद्धा अपने दूल्हे राहुल के गाल खींचते भी दिखाई दीं. उनकी यह शरारत विदाई में भी देखी गई जब उन्होंने अपने दोस्तों को मजाकिया लहजे में jealous (जलन) होने के लिए कहा.
मरून ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं श्रद्धा
बात करें श्रद्धा के आउटफिट की, तो उन्होंने अपनी शादी के लिए मरून ब्राइडल लहंगा चुना था. लहंगे के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल हेवी जूलरी पहनी थी. अपनी शादी में श्रद्धा दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन में से एक नजर आईं. उनके पति राहुल व्हाइट शेरवानी और लाल पगड़ी में खूब जंच रहे थे. पर्दे पर तो कई दफा श्रद्धा ने शादी के सीन्स में अपना दुल्हन लुक दिखाया है, पर उनकी रियल वेडिंग में वे श्रद्धा का बेस्ट ब्राइडल लुक नजर आया.
aajtak.in