बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी 14 में होगी कैटफाइट, Ex कपल का दिखेगा टशन? इन सेलेब्स को मिला ऑफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, आएशा खान, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, नील भट्ट शो का हिस्सा हो सकते हैं. बीबी 17 कंटेस्टेंट्स के अलावा अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, विवेक दहिया और शोएब इब्राहिम का नाम भी सामने आ रहा है. अभी तक चैनल और सेलेब्स की तरफ से नाम को कंफर्म नहीं किया जा रहा है.

Advertisement
मुनव्वर फारुकी-मनारा चोपड़ा मुनव्वर फारुकी-मनारा चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर लोगों की बातें बंद नहीं हुई है. फैंस के मन में तरह तरह के सवाल हैं. क्या मन्नारा-मुनव्वर दोस्त हैं. क्या समर्थ-ईशा का ब्रेकअप हो गया है. क्या अभिषेक-ईशा का पैचअप हुआ है. अंकिता-मनारा में दोस्ती है या अभी भी कैटफाइट जारी है. इन सभी के जवाब लगता है अब फैंस को खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में मिलने वाले हैं.

Advertisement

कौन होंगे खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स?

अब रोहित शेट्टी का स्टंट शो बिग बॉस हाउस जैसी वाइब्स ज्यादा देने लगा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर साल टीआरपी के लिए बिग बॉस के खिलाड़ियों को अप्रोच करना मेकर्स का फिक्स फॉर्मूला बन गया है. रियलिटी शो में लड़ाई- झगड़ों की बची हुई कसर स्टंट शो में पूरी हो जाती है. दूसरा ये कि सेलेब्स को बैक टू बैक शोज मिलने की वजह बज में रहने का मौका मिलता है.  बिग बॉस 17 के कई खिलाड़ियों के खतरों के खिलाड़ी 14 में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. जानते हैं कौन हैं वो नाम.

 शो में होगी कैटफाइट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, आएशा खान, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, नील भट्ट खो को हिस्सा हो सकते हैं. बीबी 17 कंटेस्टेंट्स के अलावा अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, विवेक दहिया और शोएब इब्राहिम का नाम भी सामने आ रहा है. अभी तक चैनल और सेलेब्स की तरफ से नाम को कंफर्म नहीं किया जा रहा है. लेकिन इतना जरूर है अंकिता को नील-मनारा के साथ, मुनव्वर को आएशा-मनारा के साथ, ईशा को समर्थ-अभिषेक के साथ एक शो पर देखना दिलचस्प होने वाला है.

Advertisement

किसने जीता था पिछला सीजन?

खतरों के खिलाड़ी का सीजन 13 डिनो जेम्स ने जीता था. वहीं अरिजीत तनेजा शो के फर्स्ट रनरअप बने थे. ऐश्वर्या शर्मा सेकंड रनरअप रही थीं. खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने के बाद ऐश्वर्या ने बिग बॉस 17 किया. हालांकि यहां वो अपनी धाक नहीं जमा पाईं और एविक्ट हो गईं. उम्मीद है जल्द सीजन 14 को लेकर सामने आए नामों में से कुछ की ऑफिशियल पुष्टि होगी. वैसे आप किसे रोहित शेट्टी के शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement