Bigg Boss 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने पर Shivin Narang ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

शिविन नारंग ने खुद बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनने से इंकार किया है. एक्टर ने बताया कि वे सलमान खान के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री नहीं कर रहे हैं. शिविन ने लिखा- मेरे बिग बॉस 15 में जाने की खबर मुझे मालूम चली है. मैं दर्शकों समेत सभी को ये बताना चाहूंगा कि मैं शो में नजर नहीं आऊंगा.

Advertisement
शिविन नारंग शिविन नारंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • BB15 में नहीं आएंगे शिविन नारंग
  • तेजस्वी के दोस्त हैं शिविन
  • इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

बिग बॉस 15 में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. टीवी वर्ल्ड से कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं. इनमें से एक नाम हैंडसम हंक शिविन नारंग का भी है. वे तेजस्वी प्रकाश के खास दोस्त हैं, इसलिए शिविन के आने से करण कुंद्रा और तेजस्वी की इक्वेशन में बदलाव देखने के लिए फैंस एक्साइटेड थे. लेकिन फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

Advertisement

बीबी15 में एंट्री नहीं करेंगे शिविन नारंग

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शिविन ने खुद बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनने से इंकार किया है. एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे सलमान खान के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री नहीं कर रहे हैं. शिविन ने लिखा- मेरे बिग बॉस 15 में जाने की खबर मुझे मालूम चली है. मैं दर्शकों समेत सभी को ये बताना चाहूंगा कि मैं शो में नजर नहीं आऊंगा. मैं शो के सभी कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं देता हूं.

फिर लौटे Bunty Aur Babli, बॉक्स ऑफिस पर Sooryavanshi की कमाई पर लगेगी ब्रेक?
 

अब शिविन नारंग की ये पोस्ट देख उनके फैंस का दिल जरूर टूटा होगा. कई सालों से शिविन नारंग के बीबी हाउस का हिस्सा बनने की खबरें आ रही हैं. पिछले साल भी रिपोर्ट्स थीं कि शिविन रियलिटी शो में नजर आएंगे. पर ये खबरें महज अफवाह निकलीं. शिविन नारंग टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं जो कई बड़े शोज में दिखे हैं.

Advertisement

'मिस इंडिया' से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं सुष्मिता, ये एक्ट्रेस थी वजह
 

शिविन अगर बिग बॉस में आते तो दर्शकों को तेजस्वी प्रकाश संग उनकी केमिस्ट्री देखने को मिलती. वे दोनों साथ में म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं. शिविन और तेजस्वी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. शिविन की तरह कई और सेलेब्स के नाम वाइल्ड कार्डस के लिए सामने आए थे. इनमें सबसे बड़ा नाम अनुषा दांडेकर का था. जो कि करण कंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. अनुषा ने भी तमाम अटकलों के बीच सलमान खान के शो का हिस्सा ना बनने की बात कही.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement