आखिर किस बात से नाराज हैं शिल्पा शिंदे? गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान छोड़ने का बना लिया मन

shilpa shinde, shilpa shinde movies, shilpa shinde tv actress, shilpa shinde work, gangs of filmistaan, शिल्पा शिंदे, शिल्पा शिंदे शो, शिल्पा शिंदे बिगबॉस, गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान

Advertisement
शिल्पा शिंदे शिल्पा शिंदे

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

नया कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान अभी आया ही नहीं और इसे लेकर कंट्रोवर्सी पहले शुरू हो गई. शो में सुनील ग्रोवर, शिल्पा शिंदे के साथ कई और कलाकार नजर आएंगे और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है लेकिन ऐसी खबरें भी साथ-साथ आ रही हैं कि शिल्पा शिंदे ये शो छोड़ सकती हैं. 

शिल्पा ने आजतक से एक्सक्लूजिव बातचीत में बताया ''मैं तो आवाज़ उठाऊंगी क्योंकि इतना काम और इतनी मेहनत करने के बाद भी हमें पीछे खड़ा करदो पूरे एक्ट में. ऐसा ही किया गया. इतना ही नहीं हम सब 12 से 15 घंटे शूटिंग कर रहे है इस महामारी के दौर में. और इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है. मैं इसलिए बोल रही हूँ क्योंकि मैं नहीं चाहती की लोग बोलें की पहले ये सब क्यों नहीं बताया.''

Advertisement

आगे शिल्पा ने कहा “इस वक्त प्रोड्यूसर्स को भी समझना चाहिए और अपने एक्टर्स को वैल्यू करना चाहिए. ना ही स्क्रिप्ट रेडी होती है ना कोई प्लानिंग, सुबह 7 की शिफ्ट होती है और रातके 11 बजे पैकअप होता है , आप एक्टर्स को एक्सप्लॉइट नहीं कर सकते हम मजदूर नहीं हैं.” 

 

शिल्पा ने सुनील ग्रोवर से प्रॉब्लम के सवाल पर कहा “सुनील ग्रोवर से मुझे 50 परसेंट प्रॉब्लम है क्योंकि प्रमोशन के लिए मेरा नाम और शो के प्रोमो में सुनील दिख रहे हैं और हम सब अँधेरे में हैं. इतना ही नहीं हर एक्ट में सुनील होगा और हमें बस एक लाइन देकर पीछे खड़ा कर देते है ऐसा कैसे हो सकता है. कपिल शर्मा शो को ही देख लें, वहां तो हर एक एक्टर को स्पेस मिलता है, सबको बराबर एक्ट करने का मौका मिलता है, वहां तो किसी को पीछे नही खड़ा किया जाता. उस शो में हर एक किरदार की अलग पहचान है लेकिन यहांं सिर्फ सुनील ग्रोवर छाए हैं. ऐसा करो शो का नाम ही सुनील ग्रोवर शो रख दो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है.” 

Advertisement

ये देखना होगा कि शिल्पा शो छोड़ेंगी या नहीं

शिल्पा का ये कहना है की उन्होंने ना सिर्फ अपने लिए बल्कि सभी के लिए आवाज उठाई है और फिलहाल उन्होंने शो छोड़ने का मन बना लिया है. अब देखते हैं कि शिल्पा शो छोड़ती हैं या उनकी प्रोबलम्स का कोई सल्यूशन निकलता है. शिल्पा ने लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कहा “मैं यही कहूंंगी कि जिस तरह से चीजें हो रहीं है वही एक तरह का न्याय मिल रहा है, सब सच्चाई बहार निकल रही है और वो उनके लिए फाइट हो रही है वही जस्टिस है.” 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement