बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 का हिस्सा हैं और वे शो में ट्रॉफी के लिए काफी मेहनत करती नजर आ रही हैं. उन्हें हर तरफ से काफी सपोर्ट भी मिल रहा है. सबसे ज्यादा तो शमिता को उनकी बहन शिल्पा का ही सपोर्ट मिल रहा है जो सोशल मीडिया पर अपनी छोटी बहन का गुणगान करती नहीं थक रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शमिता बिग बॉस के घर में अपने संघर्ष के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. शिल्पा ने शमिता का ये वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है.
शमिता ने अपने संघर्ष पर की बात
शिल्पा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नेहा धूपिया बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी से रियलिटी शो में उनकी जर्नी के बारे में पूछती नजर आ रही हैं. इसका जवाब देते हुए शमिता ने कहा कि- 'ये मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है. काफी सारे उतार-चढ़ाव का सामना हमें करना पड़ा. ये इमोशनल तौर पर मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है. कई ऐसे मौके रहे हैं जिसमें मैंने डिप्रेस्ड फील किया है और कई ऐसे मौके भी रहे हैं जिसमें मैंने मजबूत फील किया है. एक चीज मैं इस घर के बारे में कह सकती हूं कि ये आपको मजबूत बनाता है. मैंने पूरी ईमानदारी के साथ ये गेम खेला है. मैंने हमेशा सच्चे मुद्दों पर अपनी आवाज उठाई है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैंने हमेशा उन चीजों पर स्टैंड लिया है जिसमें मुझे भरोसा रहा है. मैं हमेशा से बहुत भावुक रही हूं. मैं हमेशा अपने दिल से खेलती हूं. मेरे लिए सबसे ज्यादा अगर किसी चीज के मायने हैं तो वो रिलेशनशिप के ही हैं. ये कभी-कभी मेरे लिए एक कमजोरी भी बन जाता है. क्योंकि जब मुझे पता चलता है कि किसी से मुझे धोखा मिला है तो मेरा दिल बुरी तरह से टूट जाता है. मुझपर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है.'
खुशी कपूर की तस्वीर से ज्यादा चर्चा में हाई हील्स, कीमत जानकर होगी हैरानी
शिल्पा ने की बहन की तारीफ
अपनी बहन की इन बातों से इत्तेफाक रखते हुए शिल्पा ने वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि- अप्रिसिएशन पोस्ट. ये एक बहादुर आत्मा के लिए है. एक फाइटर के लिए है. ये पोस्ट मेरी बहन @shamitashetty_official के लिए है. मुझे ये देखकर बहुत दुख होता है कि आखिर क्यों कुछ लोग मेरी बहन के स्वभाव को गलत तरीके से ले रहे हैं और उसे एरोगेंट समझ रहे हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि वो फेक है, उसे प्रिवलेज मिली है. उसका कोई अपना ओपिनियन नहीं है. वो अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करती सिर्फ दिल का करती है. मगर ये सबकुछ एकदम गलत और बेबुनियाद है. मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रही हूं क्योंकि मैं उसे लेकर बायस्ड हूं, या वो मेरी बहन है, मैं ये एक बिगबॉस व्यूअर होने के तौर पर कह रही हूं. बता दें कि शिल्पा के फैंस भी शमिता का फुल सपोर्ट कर रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं.
aajtak.in